K. solanki   (K Solanki)
498 Followers · 106 Following

read more
Joined 10 June 2021


read more
Joined 10 June 2021
9 HOURS AGO

सारे संसार में पुरुष का
जीवन परिवर्तित
उसकी पसंदीदा
स्त्री ही कर सकती है
पुरुष अगर तनाव में हो
तो उसे पल भर में
तनाव मुक्त कर सकती है
और यदि पुरुष खुश है
तो पलक झपकते ही वो
गहरे तनाव में डाल सकती है
पुरुष को कब किस मूड में रखना है
ये उसकी पसंदीदा स्त्री तय करेगी हम नहीं..!!

-


19 HOURS AGO

किस मुँह से आप सबको
Good morning कहूँ दोस्तों
आज तो मै ख़ुद, घरवाली की
जली कटी सुनकर उठा हूँ..!!
😄🤭🤭

-


30 APR AT 9:18

उसने पूछा,
चाय में चीनी कितनी लोगे
मैंनें कहा,
बस एक घूंट पीकर दे दो.!!

-


29 APR AT 9:44

हे प्रिये...
जब जब तुम मुझें
चाय का प्याला लेकर
"उठो जी, सुबह हो गई"
अपने मधुर कंठ से
पुकारती हो न
यूं लगता है जैसे
किसी मंदिर में
पवित्र घंटिया बज रही हो..!!

-


28 APR AT 22:20

अगर चाहते हो
मोहब्बत न हो
तो उसकी खूबसूरत
अफीमची आँखों मेँ
कभी मत देखना..!!

-


22 APR AT 22:42

😔😔🙏🏻
व्यथित मन

-


22 APR AT 11:57

लगातार....
गलत इंसान के साथ
रहने वाला व्यक्ति
सही और गलत का
फर्क भूल जाता हैं.!!

-


21 APR AT 20:00

जब नज़रो से तेरे निशाने लगे
मेरे सनम, होश मेरे ठिकाने लगे.!!

-


21 APR AT 9:59

"मन " वो "वन "हैं
जहाँ देवता और दानव
दोनों निवास करते हैं..!!

-


20 APR AT 20:29

पलकों से पानी
गिर रहा हैं तो गिरने दो
ये वो कड़वी यादें हैं
जो पिघलकर बह रही हैं.!!

-


Fetching K. solanki Quotes