गजब का खुमार है
तेरी इन आँखों मेँ
अगर नजरे मिलाऊँगा
तो शर्तिया मारा जाऊँगा..!!-
ना में शायर हूँ
ओर न ही में लेखक हूँ
ओर न ही मुझे ज्यादा साहित्यक शब्दो का ज्ञा... read more
जिस रिश्ते मेँ
बातें खत्म हो जाती हैं
उसे दुबारा शुरू करने के लिए
एक नई भाषा ढूंढ़नी पड़ती हैं.!!-
पुरुष प्रेम मेँ
अपनी प्रेयसी को
ऐसे सजाकर रखता हैं
जैसे उसके जीवन की वो
एक अनमोल धरोहर हो...!!-
दुनियाँ की सबसे
सुन्दर कविताएं
कागज़ पर नहीं
और कलम से नहीं
आँखों से लिखी जाती हैं..!!-
दिल्ली से कुत्तों को हटाया जायेगा
.... सुप्रीम कोर्ट....
बिल्ली समाज मेँ जश्न का माहौल..!!-
सही दिशा और
सही समय का
अगर ज्ञान न हो तो
उगता हुआ सूरज भी
डूबता हुआ नज़र आता हैं.!!-
तेरी गोद मेँ सर रख
सोये रहे हम रात भर
था तो यह ख्वाब, मगर
था बहूत खूबसूरत..!!-
हमनें पूछा
कैसे हो...
पहले तो वो मेरे
करीब आये
हमसे लिपटे
और फ़िर एक गहरी
साँस लेकर बोले
अब ठीक हूँ...!!-
प्रेम का परिणाम जो भी हो
लेकिन जीवन मेँ एक बार
प्रेम कर ही लेना चाहिए
क्योंकि प्रेम मन को पढ़ना सिखाता है
भावों को शब्दों में गढ़ना सिखाता है
और प्रेम किसी अपने के लिए
लड़ना सिखाता है
इसलिए मुक्त हो जाना एक बार
दुनिया के सारे बंधनों से
जब भी कोई प्यार से आवाज़ दे..!!-