सुनो...!!
बारिश आयी है
पर तुम साथ नहीं हो
फिर भी इस आस मेँ
भीग रहा हूँ की तुम आओगी
और आकर कहोगी
यह क्या कर रहे हो
बच्चे हो क्या
बीमार हो जाओगे तो
और खींचकर मुझें लें जाओगी
किसी छज्जे के निचे
और पोंछ दोगी अपने आँचल से
मेरा भीगा चेहरा...!!
( हाय रे मेरे सपने 😄😄)-
K. solanki
(K Solanki)
506 Followers · 106 Following
न में कवि हूँ
ना में शायर हूँ
ओर न ही में लेखक हूँ
ओर न ही मुझे ज्यादा साहित्यक शब्दो का ज्ञा... read more
ना में शायर हूँ
ओर न ही में लेखक हूँ
ओर न ही मुझे ज्यादा साहित्यक शब्दो का ज्ञा... read more
Joined 10 June 2021
11 JUL AT 20:17
9 JUL AT 21:54
अधरा इमरत चाखती
बण बाधा रो नाम
दो होंठा रे बीच मेँ
नथ रो काई काम..??
(आयुषी राखेचा )-
4 JUL AT 22:00
नाही उसनें हामी भरी
नाही उसनें मना किया
फ़िर भी मैंने अपना
हर फ़र्ज पूरा किया..!!-
30 JUN AT 12:05
मैं चाहता हूँ की वो
जुबां से बयां करें जज़्बात अपने
पर वो एक नंबर की जिद्दी है
कहती हैं, मेरी आखों मेँ पढ़ लो मुझे..!!-
26 JUN AT 21:30
तितलियाँ यूँ ही नहीं बैठती
तुम्हारें चेहरे पर
दरअसल तुम्हारें होठों को वो
गुलाब की पंखुड़िया समझती हैं..!!-
25 JUN AT 22:33
पसंदीदा मित्र एक ऐसा मेडिकल स्टोर होते हैं
जहां हर मर्ज की दवा मुफ़्त में मिलती है...!!-
25 JUN AT 10:14
जल्दी जागना हमेशा
फायदेमंद होता है
चाहे वो नींद से हो
या अहम से या
फिर वहम से हो..!!
-
24 JUN AT 21:51
वो चूड़ीवाले को
पूरी कलाई थमा देती हैं
और एक मैं हूँ जो उसकी
उंगलियां छूने को तरस जाता हूँ..!!-