रब ना कहे कोई किसी को,
रब तो बस रब ही होता है,
चाहे जितना चाहो इंसान को,
वो औक़ात दिखा ही देता है! 🥺❤️🔥❤️🩹-
It's ... read more
कुछ लोगों के अंदर बस नाला ही बहता है,
जब मुंह खोलते हैं, कीचड़ ही निकलता है 😒😡-
कसम से बड़ा जाल़िम निकला इश्क़ ये,
जब हुआ तो बहुत प्यारा सा था,
अब तो हर आह से धुंआ सा उठता है, जानते ये होगा,
तो मेहबूब से नज़रें ही ना मिलने देते!
-
तू ना सही,
तेरा ग़म ही सही,
कुछ नहीं चाहिए अब,
मैं अब तन्हा ही सही! ❤️🔥❤️🩹
-
जो किस्मत में हो, वही नसीब होता है,
कृष्ण को राधा ना मिले, तो ही प्रेम अमर होता है! ❤️🔥❤️🩹-
सीने में जलन,
आंखों में तूफ़ान सा क्युं है,
इस शहर में हर श़ख्स,
परेशान सा क्युं है! ❤️🔥❤️🩹-
माफ कीजिये,
इन दिनों प्यार बहुत खोखला हो चुका है,
एक लालची कीड़ा सा,
जो बस जिस्मों पर रेंगना जानता है,
पहले लोग प्यार में जान देते थे,
आजकल जान लेने में नहीं हिचकते,
प्यार की पैसे और हवस की भूख,
के रास्ते में जो भी आया,
उसकी खैर नहीं,
बडा़ जहरीला है आजकल प्यार,
कसम से! 😟❤️🔥❤️🩹
-
दिल ने सज़ा पाई है ,
मुहब्बत करने की,
मोहलत तो दो ,
जख़्मों को भर जाने की!❤️🔥❤️🩹
-