Taruna Sharma   (Tanushrii)
290 Followers · 323 Following

read more
Joined 27 February 2024


read more
Joined 27 February 2024
19 AUG AT 22:37

सुनो मैं चाहे,
रहुँ या ना रहुँ,
मेरा प्रेम तुम्हारे लिए,
अमर रहेगा,
और फिर,
इस दुनिया के पार,
तुम्हे दोबारा,
पा ही लूंगी मैं!❤️‍🔥❤️‍🩹

-


19 AUG AT 22:28

सब्र भी ऐसा,
कि ख़ाक में मिल जाएं,
तो भी आह ना निकले,
बस मेरा ज़नाज़ा,
मेरे यार के कूचे़ से निकले!❤️‍🔥❤️‍🩹

-


17 AUG AT 22:13

आजा इस एक पल में,
संग जी लें ज़रा,
क्या पता कल,
हम साथ हो न हो!

-


17 AUG AT 19:11

सफर बहुत पसंद है मुझे भी,
चाहे वो खुद से खुद तक हो,
या अनजान सफर पर,
मेरा हमसफ़र साथ हो!

-


17 AUG AT 17:03

ना समझ इश्क़ को खेल कोई,
दिल के आइने में हमेशा,
खुद को हारा हुआ ही पायेगा!

-


15 AUG AT 23:52

वो जो कभी,
हमारी जान हुआ करते थे,
आज अनजान हो गये हैं,
मेरे दुश्मनों को भी,
मेरी खबर है,
बड़े हरजाई,
मेरे सरकार हो गये हैं

-


14 AUG AT 16:15

जिंदगी तो बेवफ़ा है,
एक दिन ठुकराएगी,
मौत सच्ची दिलरुबा है,
गले से लगाएगी!

-


13 AUG AT 23:45

ख़ामोश बेशक़ से हूँ,
सद़ाएं मेरे दिल से तुझ तक ,
आती तो होंगी,
तू मुझे याद करे ना करे,
मैं याद जो करूँ तो,
हिचकियाँ आती तो होंगी!🥺❤️‍🔥❤️‍🩹

-


12 AUG AT 23:29

ईश़्क को द़रकार नहीं ,
नज़दिकीयों की,
वो तन्हाईयों में भी,
खूब पलता है! ❤️‍🔥❤️‍🩹

-


11 AUG AT 10:05

सच है रस्ता तेरा ,
देखुंगा बाद मरने के भी,
बस ज़रा जो सांसें बाक़ी है,
पूरी कर आऊँ!

-


Fetching Taruna Sharma Quotes