Taruna Sharma   (Tanushrii)
269 Followers · 303 Following

read more
Joined 27 February 2024


read more
Joined 27 February 2024
6 HOURS AGO

रब ना कहे कोई किसी को,
रब तो बस रब ही होता है,
चाहे जितना चाहो इंसान को,
वो औक़ात दिखा ही देता है! 🥺❤️‍🔥❤️‍🩹

-


17 HOURS AGO

कुछ लोगों के अंदर बस नाला ही बहता है,
जब मुंह खोलते हैं, कीचड़ ही निकलता है 😒😡

-


3 JUL AT 11:39

ऐसा क्यों है! 🙁❤️‍🔥❤️‍🩹

-


1 JUL AT 20:22


कसम से बड़ा जाल़िम निकला इश्क़ ये,
जब हुआ तो बहुत प्यारा सा था,
अब तो हर आह से धुंआ सा उठता है, जानते ये होगा,
तो मेहबूब से नज़रें ही ना मिलने देते!

-


30 JUN AT 15:29

शायद ऐसा होता,
शायद वैसा होता! 👄❤️‍🔥❤️‍🩹

-


29 JUN AT 18:25

तू ना सही,
तेरा ग़म ही सही,
कुछ नहीं चाहिए अब,
मैं अब तन्हा ही सही! ❤️‍🔥❤️‍🩹

-


29 JUN AT 12:13

जो किस्मत में हो, वही नसीब होता है,
कृष्ण को राधा ना मिले, तो ही प्रेम अमर होता है! ❤️‍🔥❤️‍🩹

-


28 JUN AT 19:39

सीने में जलन,
आंखों में तूफ़ान सा क्युं है,
इस शहर में हर श़ख्स,
परेशान सा क्युं है! ❤️‍🔥❤️‍🩹

-


27 JUN AT 21:48

माफ कीजिये,
इन दिनों प्यार बहुत खोखला हो चुका है,
एक लालची कीड़ा सा,
जो बस जिस्मों पर रेंगना जानता है,
पहले लोग प्यार में जान देते थे,
आजकल जान लेने में नहीं हिचकते,
प्यार की पैसे और हवस की भूख,
के रास्ते में जो भी आया,
उसकी खैर नहीं,
बडा़ जहरीला है आजकल प्यार,
कसम से! 😟❤️‍🔥❤️‍🩹

-


27 JUN AT 16:29



दिल ने सज़ा पाई है ,
मुहब्बत करने की,
मोहलत तो दो ,
जख़्मों को भर जाने की!❤️‍🔥❤️‍🩹

-


Fetching Taruna Sharma Quotes