BanTy Aswal (¥ö)²   (itz.smallwriter)
1.7k Followers · 101 Following

read more
Joined 6 June 2019


read more
Joined 6 June 2019
31 JUL AT 17:45

Murshid 🌼
जाने हमको ये मुलाकात कहां ले जाए
बातों बातों में शहर से दूर कही चले जाए

दिल को काट के आंखों में जमा है पानी
देखिए इस दर्द की बरसात से सपनो के शहर जो आए

ये ख्वाब कमबख्त बड़े सुहाने है मेरे
खुद सोचते सोचते पता भी नहीं कब आंसु ले आए

उनकी महफिल ही नहीं , पर शहर में मकां तो है अपना
क्या खबर मौसम ए बहार की ,
कब भी अपने ही शहर से बेदखल कर दिए जाए

तुम ख्वाब संभालो तो सफर पर मै निकलूं
खामखां बेमतलब बोझ कहा साथ ले जाए
(Yö²)

-


29 JUL AT 12:33

Murshid 🥲
बेउम्मीद होकर भी यह मोहब्बत का दरख़्त
मजबूती से अपनी जड़ फैलाए बैठा है ।
अब है बेचारा अकेला ये दिल
अकेलेपन के तौर तरीके अब सिखाएं बैठा है

कोई नहीं है अब यू पागलों जैसे चाहने वाला
इस दिल को हर रात खुदगर्ज सा बताएं बैठा है
पर फिर भी ना समझता ये कमबख्त दिल
हर रात उनकी यादों संग खुद को एक कोने
की आगोश में एक आश लिए छुपाए बैठा है।

मैं प्यासा तुम्हारी मोहब्बत का एक कौवे जैसे
एक घड़े में पत्थर डाल डाल के
तुम्हारी दी हुई मोहब्बत से प्यास
फिलहाल तो जबरदस्ती बुझाए बैठा है ।

मैं बर्दाश्त की हदों को पार कर चुका
खैर अब दिल को अपने तसल्ली दिलाए बैठा है।।
(Yö²)

-


29 JUL AT 1:12

Wish You a Very
Happiest Birthday
to My little preety Sis
God bless you 💗
(Yö²)

-


28 JUL AT 1:39

Wish you
A very Happiest Birthday
Sweet Vireka Ma'am 💝🤝
God bless you 💗
(Yö²)

-


27 JUL AT 19:14

Murshid 🌼
आंखो मैं है खूब नशा , गुलकंद से महकती उस नशे की मिठास है।
मैं उसकी कातिल नज़रों का निर्दोष शहजादा जैसे प्रेम में पड़ा कोई सूरदास है।।
(Yö²)

-


26 JUL AT 3:12

She Broke Her Heart to Fullfill His Dreams







He Left The World To Fulfill Her Dreams 😎


-


24 JUL AT 2:09

You know mah Murshid 🌼
सैयारा मतलब आसमां में तारों की भरी भीड़ में एक तन्हा तारा 
जो जलेगा तो खुद पर अपनी चमक से ये सारा जहां रोशन कर देगा 😇 ।।
(Yö²)

-


21 JUL AT 10:20

तुम्हारा मुझे मिलना
जैसे किसी बेरोजगार
का ख्वाब पूरा होने
जैसा है बाबा 🙏
(Yö²)

-


20 JUL AT 11:43

Murshid 🥲
और फिर एक सवारी क्या उतरीं मेरी गाड़ी से
मैं भरी गाड़ी में अकेला रह गया

उसने रोका था कि मंजिल तक चलोगे क्या
हमने 1st सीट पर बैठाकर गाड़ी का आगाज किया

उतर कर वो अपनी मंजिल से पहले बस
अधा सा किराया मेरे हाथ कर गया ।।

गाड़ी चलने लगी , मुड़ा वो अपनी गली
पर मुड़कर देखा तक नहीं , इतना पराया कर गया ।।
(Yö²)

-


13 JUL AT 0:17

(Yö²)

-


Fetching BanTy Aswal (¥ö)² Quotes