हिंदी अपनी बिंदी से
करती है खुद पर नाज
और क्यों न करे ,
उसका दृष्टिकोण एकदम साफ
न किसी से जलन है
न किसी से द्वेष की भावना
कोई अपनाता है तो जज्बात
बनके चरणों में बिखर जाती है ।
संविधान के अनुच्छेद 343 में
उल्लेखित है साहब
एक राजभाषा के रूप में
इसी वजह से तो निखर जाती है ।।
(Yö²)-
Some People call me - YoYo , Anurag .
A form of me As a writer 🖤
The Therapi... read more
Murshid 🌼
शिकायतों के मारे अहसास बह जाते है किसी सूखे नरम तकिए पर
फिर ध्यान भटकाने के लिए तकिया उल्टना यूं जरूरी तो नहीं होता 🥲
(Yö²)-
Murshid 🥲
बहुत नाजों से मुझे पाल कर
मां ने मेरी नियत
खूब साफ तो कर दी ।
पर जैसे ही निकला
इस फरेब के बाजार में
मेरी नियत पर फरेब के
इल्ज़ाम जबरदस्ती लगा
ही दिए इस बेरहम जमाने ने ।।
(Yo²)-
एक तुम थे जो अंत की बेड़ियों में समझ न सका हमें।
और एक हम है जो तुम्हारी बेड़ियों से समझौते करते रहे ।।
(Yö²)-
Wish you a very
Happy BIRTHDAY
Sweet Lavvuuu 🥰💕
🎂🎂🧿🫶🍫🍫
कान्हा जी सदैव आपको
अपनी कृपया दृष्टि की लाइन
सदैव उच्चतम स्थान पर रखे।।
(Yö²)-
Wish you a very
Happy Birthday 🎂
Archna Mam 🤗
Wishing you the Happiest
and the Brightest day ever 🙏
(Yö²)-
Murshid 🌼
एक खूबसूरत रिश्ता ऐसे हो तुम ,
एक अच्छी याद का समंदर हो तुम ,
जो मिल ही गया था वो फिर गया है गुम ,
पर कोई बात नहीं मेरा क्या ,😊
मैं गुलाम ही सही तुम्हारी उन हसीन यादों का ,
खैर स्वतंत्रता तुम्हे भी मुबारक हो मेरे सनम ।।
(Yö²)-
Wish you a very
Happy Birthday Dost 🎂
आपके द्वारा किए गए 🫰
व्रतों के फल आपको
जल्दी देकर
भगवान आपका भला करे ।।
🧿🤗
(Yö²)-
Murshid ❤️🩹
मै जैसे सुनसान गहरे समंदर की औट में छिपी सी बैठी
तब आया था एक चांद मेरे ऊपर के आसमां पर
और रोशन कर दिया था जहां मेरा सारा ।
पर क्या पता था कि थोड़ी ही देर की है ये खुशियां
और कमबख्त जुदा हो गया वो चांद कुछ पल में ही सारा का सारा
और साथ ही अपने पीछे के काले घने बादल
ओर झोंक दिए मुझ पर जैसे किस्मत ने बुरी तरह मुझे हो मारा
और फिर क्या था अंधकार में डूब गया बेचारा फिर से जहां मेरा सारा ।।
(Yö²)-
Iam Blessed to be a Bhartiyan
________________________________
भाग्य मेरा 🫰 सौभाग्य मेरा , मै तुमको शीश नवाता हूं।।
(Yö²)-