16 APR 2019 AT 10:27
12 MAR 2020 AT 7:35
एक वेदना थी
जिसे मैं खामोशी से पी गई......
लोगों को लगा
शायद,,
कोई कठोर पत्थर हूं मैं..…!!-
26 JUL 2018 AT 9:00
जिंदगी ज़ख्म तो लाखों देती हैं,
बस कौन सा ज़ख्म आप दिल पे लेते हों
वहीं से एक नई कहानी लिखी जाती हैं।-
23 JUN 2018 AT 9:04
बड़ी देर से रहते आये हों इस दिल के मकान पर,
क्या एक मुस्कुराहट तक नहीं दोंगे किराए के तौर पर।-
9 FEB 2020 AT 0:18
मेरी गलियों में रोज यूं आता है वो दीदार को ,
कोई पीर आता है जैसे सजदे में मजार को !!
❤ ❤ ❤ ❤
-
24 MAY 2021 AT 19:16
हम तुमसे बेइंतहा मोह्हब्बत करते हैं....
सरकारी राशन थोड़ी है जो नाप तौल कर करेंगे....-
24 FEB 2021 AT 14:56
अब तुम मेरे सिवा किसी को अपनी मोहब्बत के लिए न तड़पाना
एक बार फिर किसी और से दिल्लगी के खतिर उस मासूम के इश्क को न ठुकराना !!-
16 NOV 2019 AT 21:59
एक अजीब सी खामोशी है,
जो मुझे उस अन्त की ओर ले जा रही है ।।-
7 SEP 2021 AT 20:34
एक रहस्यमयी मौत
Part-1 (सुनसान सड़क )
पूरी कहानी caption में पढ़ें-