प्रकृति
-
क्यों आज, कल के ख़ौफिया पल देखेंगे
कल, कल आएगा तो कल देखेंगे।
-
जन्म हुआ था 1924 में
मृत्यु हुई 2018 में
16 अगस्त को
भारतरत्न ने छोड़ा विश्व को,
ग्वालियर है जिसका जन्म स्थान,
दिल्ली का एम्स है मृत्यु स्थान।
पिता है जिनके कृष्ण बिहारी,
वह है प्यारे अटल बिहारी l
2015 में जिन्हें मिला था भारत रत्न,
1984 में किया था भाजपा का गठन।
अमर हो गया अटल हमारा,
भारत नहीं वरन विश्व का प्यारा।
नरसिम्हा राव जिन्हें मानते थे अपना गुरु,
क्योंकि राजनीति होती है उन्हीं से शुरू
तीन बार किया प्रधानमंत्री पद को सुशोभित,
अटल ज्वाला रहेगी युगों-युगों तक प्रज्ज्वलित।
-
जी रहा हू जिन्दगी तो कुछ मक़सदो के लिए
तेरे लिए जीना होता तो कबके मर गए होते।-