तेरी यादों में अब भी अक्सर मैं रोया करती हूँ,
ख्वाबों में अब भी तेरी बाहों में सोया करती हूँ,
याद तू भी करता होगा मुझे,ये झूठा बीज अक्सर मैं अपने दिल में बोया करती हूँ !!-
लडकियों के हाथों पर जब मेंहदी लगायीं जाती है ,
उस वक्त उनको अनगिनत नये रिश्तों की अहमियत बतायी जाती है !!-
जिंदगी कभी किसी के दूर जाने से अधूरी नहीं होती,
पर ये भी सच है कि दिल के उस हिस्से की कमी हजारों के आने से भी पूरी नहीं होती !!-
अब भी मेरे पास है,
मेरे दिल की धड़कनों के लिए अब तलक वो खास है,
हर चीज से जुडा़ उसकी मोहब्बत का एहसास है,
लौटेगा वो एक रोज पास मेरे , ऐसी अब तलक इस नदान दिल को आश है !!
-
धन्य है वो माँ जिन्होंने ऐसे लाल पाये ,
जो खुद की जान गवाँ के हम सब के लिए आजादी का यह दौर लाये !!-
पहली अब तुम्हारा मेरे पास न होना ,
दूसरी तुम्हारा अब भी इस दिल के लिए खास होना !!-
हाँ मुझमें अब भी बरकरार है,
हाँ दिल के किसी कोने में अब तलक
तुम्हारे लिए छिपा बेइंतहा प्यार है !!-
जानती हूँ कि मेरे जाने के बाद वो फिर से सिगरेट पीने लगेगा
जो नहीं चाहती मैं, वहीं अधूरी जिदंगी वो फिर से जीने लगेगा !!-
बहुत मीठे होते है,
ये जो पहली मोहब्बत के बारिश के छीटे होते है !!-