QUOTES ON #उनके

#उनके quotes

Trending | Latest
10 MAY 2021 AT 20:36

मेरे श्री राम भी परेशान है उनके अल्लाह भी हैरान है
आज न जाने उनके सारे भक्त कहाँ गुमनाम है..

ना हमें मंदिर चाहिए
ना किसी को मस्ज़िद चाहिए..
जो बचा ले उन्हें मौत से
बस ऐसा कोई चमत्कार चाहिए..

जो बताते थे कभी ख़ुद को ख़ुदा
आज वो कुछ पलों के मेहमान है..
कहते थे कभी जो हमारी बहुत पहचान है
देखो वो पल पल ज़िन्दगी के कितने मोहताज़ है..

मेरे श्री राम भी परेशान है उनके अल्लाह भी हैरान है
आज न जाने उनके सारे भक्त कहाँ गुमनाम है..

-


29 OCT 2019 AT 20:31

मुद्दतों बाद मिली वो मुझे,
हुआ यूं की उनके चेहरे पे घबराहट और मेरे चेहरे पे मुस्कुराहट थी...!

-


4 MAY 2021 AT 18:52

सभी "औरतें" अपने प्रेमी में बस
"शाहजहां" नहीं ढूंढ़ती,
की बनाए उनके के लिए "आलिशान ताजमहल",
बहुत सारी "औरतें" अपने "प्रेमी" में
ढूंढती है "दशरथ मांझी" की उन्हीं के तरह
"उनके प्रेमी" भी "वीरान" में कोई
"राह" निकाल दे "समूचे समाज" के लिए..!!!
:--स्तुति

-


26 FEB 2020 AT 16:25

अक्सर बेपरवाह लोगों को ही रिश्तों ही परवाह होती है।।
बुझे

-


21 APR 2021 AT 13:35

अफ़सोस उनके पास वक्त नहीं..!
हमारे पास क़िस्मत नही..!!

-



क्यों शर्मिंदा😔करते हो रोज...
हाल🌀हमारा पूछ कर..!!
हाल हमारा❣️वहीं हैं... #
जो तुमने बना रखा है 💔

-


10 AUG 2019 AT 23:04

आजकल भाव उनके भी बढ़े हुए हैं....
लगता है मंहगाई का असर उन पर भी हुआ है।

-


8 SEP 2020 AT 12:19

करो फिर से कोई एक वादा कभी ना बिछड़ने का,
तुम्हें क्या फर्क पड़ता है तुम तो एक बार फिर से मुकर जाना।।

-


12 JAN 2022 AT 11:52

नहीं देखी हूं मैं आपको दो दिन से,
हां आप नहीं रहे, पर हो!!

(आगे अनुशीर्षक में!!)

-


20 NOV 2018 AT 20:43

उनके लिए पूरी क्लास भरी-भरी जरूरी है
पढ़ाने से ज्यादा उपस्थिति ढेर सारी जरूरी है
बच्चों का मन न हो पढ़ने का फिर भी बैठे रहें
क्योंकि उनके लिए 75% की हाज़िरी जरूरी है

-