अनजान राहों पर अकेले चलते चले जाओ,
जिंदगी के सफर में खुद को कभी अकेला मत पाओ।।
यह जान लो इस सफर में अकेले हो तुम,,
कोई रहेगा हमेशा साथ तुम्हारे,ये भ्रम अपने दिल में मत लाओ।।
मुश्किलें बहुत सी आती रहेंगी,,
मुश्किलों का सामना तुम करते चले जाओ
1 दिन जिंदगी भी तुमसे थक कर कहेगी,,
मत चलो अकेले,,इस सफर में मुझे भी साथ ले जाओ
जिंदगी के सफर में खुद को कभी अकेला मत पाओ।।-
फ... read more
तुम देते अगर तुम तवज्जो मुझे,,,,तो शायद आज हम निखर गए होते।।।
तेरी यादों में मैंने खुद को आईने में रोते हुए देखा है।।✍️✍️-
गुजर गए उनके साथ बिताए हुए लम्हें,,
लेकिन कुछ फकत यादें हैं,,
जो आज भी उनकी याद दिला देती हैं।।
सोचते हैं हम की कितने बदल गए वो,,
लेकिन कुछ तस्वीरें फिर से हमें उनसे मिला देती हैं।।-
आखिर कब तक
आज पूछती हूं मैं एक सवाल
कोई तो मुझे दे दे इसका जवाब
कब तक ये दुनिया ऐसे ही चुप रहेगी,
कब तक् एक लड़की
खुद को सबकी नजरों से बचाती रहेगी।
आखिर कब् तक
कब् तक ये ध्रतराष्ट्र जैसी सभा रहेगी
कब तक् ये द्रोपदी दाँव पर लगती रहेगी।
आखिर कब तक
सड़क पर चल रही लड़की को क्यूं ऐसे घूरते हो
क्यूं उसकी चुन्नी को ऐसे ही खींचते हो
उस वक़्त राखी की शान कहाँ चली जाती है
क्यूं मरने के बाद फिर मोमबत्ती जलाते हो।
आखिर कब ये....
— % &-
लिखूं मैं अगर कुछ कहानी
तो तुम उसे अपना साथ समझना।
लिखूं अगर मैं पूरी किताब, कुछ पन्नों को खाली छोड़कर
तो तुम उसमें छुपी मेरी खामोशी समझना।
लिखूं अगर पन्नों पर मैं सुकून की बातें
तो तुम मेरे हाथों में अपना हाथ समझना।
लिखूं अगर मैं कुछ चैन के पल
तो तुम उसे अपने साथ गुजरे हुए लम्हें समझना।
लिखूं अगर मैं अगर मोहब्बत की कहानी
तो तुम उसे मेरे दिल के जज़्बात समझना।
✍️✍️
— % &-
जिन्दगी क्या है?
संघर्ष का नाम ही जिंदगी है
हर रोज आने वाले उथल पुथलों का नाम ही जिंदगी है।
क्या रखा है किसी से रूठने और मनाने में,
हर रोज खुद को समझ लो उसी का नाम जिंदगी है।
हर रोज प्रश्न और समस्याएं तुम्हारे सामने आएंगी,
उनसे खुद को निकालकर ले जाओ उसी का नाम जिंदगी है।
किसी के लिए एक किताब मत बनो,
उन पन्नों पर छपे शब्दों का अर्थ जानना ही जिंदगी है।-
सुनो न
मेरे बाद मुझे याद तो किया करोगे ना
अच्छा सच बताओ,,
मुझे मोहब्बत वाली नजरों से देखा करोगे ना।।
सुनो न
मेरे बाद मेरी जगह किसको देने की सोचा है
मेरे चले जाने के बाद किसी और में मुझको ढूंढा तो करोगे ना।।
सुनो न
मेरी और अपनी दोस्ती की सारी बातें
किसी न किसी से तो किया करोगे ना।।
सुनो न
जिस दिन चली जाऊंगी मैं तुम्हारी नजरों से दूर
तो क्या आखिरी अलविदा तो कहने आओगे ना।।
सुनो न
मुझे मेरे बाद याद तो किया करोगे ना।।
✍️✍️
-
चली जाऊंगी एक दिन में बहुत दूर आपसे
आप अपनी मुट्ठी में जिंदगी भर के लिए खामोशियां पाओगी।।
याद आएंगे आपको रानी दी मेरे साथ गुजरे हुए लम्हें,
लेकिन आप खुद को बहुत अकेला पाओगी
माना कि बहुत लोग हैं आपके पास आपका मन बहलाने के लिए,
लेकिन मेरी जगह अपने दिल में बस खाली ही पाओगी
मानती हूं कि बहुत खास नहीं हूं आपके लिए,
लेकिन कभी ना कभी तो आपको मेरी चीजें बहुत याद आयेंगी।।
नहीं करूंगी मैं आपको जायदा परेशान अब पहले की तरह,
लेकिन हा मुझे भी आप बहुत याद आओगी।।
-
किसी को नफरत है मुझसे
तो कोई मुझे पसंद करता है।
कोई मिलने की चाहत नहीं रखता मुझसे
तो किसी को आज भी मेरा इंतजार रहता है।
कैसा है यह फरेबी दुनिया का यह रंगमंच,
किसी को यकीन नहीं है मेरी बातों पर,
तो कोई आज भी मुझ पर एतबार करता है-
मत कहा करो मुझसे ख्वाबों में आने की,,
आने के बाद हाथ छोड़ते समय आंखे नम हो जाएंगी तुम्हारी-