Khud tutkrr bhi sbkoo ko jod jata hu!
Haaaa....!main apna farzzz
Bdi hi imandari se nibhata hu!!-
झूठे मजे में हैं और
सच्चे कठघरे में !
झूठे महफिलों में हैं और
सच्चे तन्हाइयों में!!
-
अच्छा इंसान बनना है, तो सच्चा दिल भी बनाओ
ना रखो बैर भीतर, सम्मान से दूसरों को बुलाओ।
अपने लिए तो जानवर भी जीते हैं, दूसरों के लिए कुछ करके दिखाओ।
योग्यता, परिश्रम, ईमानदारी से सफलता पाओ
काम चाहे जितना भी छोटा क्यों ना हो, उसे अच्छी तरह निभाओ,
हमेशा कुछ नया सीखने की आदत बनाओ।
समृद्धि साईनाथ से प्रार्थना करती है, कि साईं नाथ जी की कृपा से अपने जीवन में सदा आगे बढ़ते जाओ।-
*जीवन का सार*
मनरूपी मंदिर का, स्वच्छ विचारों से सिंगार करो
न बुरा खुद सोचो, न बुराई का तुम प्रचार करो
गलती पर माफी लो, और गलत का प्रतिकार करो
अपने शस्त्रों से तुम, बुरों का नहीं बुराई का संहार करो
आलस्य से हार होती है, कर्मों से जीत निश्चित है
साहिल खुद चलकर आएगा, बस तुम सही दिशा में पतवार करो
बिना सफर के राह को तक के, किसे आज तक मिली है मंजिल
पत्थर से शजर नहीं उगते, बीज गर बोया है तो ही फल का इंतज़ार करो
एक कफन और चंद लकड़ियों, में समा जाओगे तुम
ये शरीर भी साथ न जाएगा, इस काया का न अहंकार करो-
ईमानदारी की राह पर चलते चलते
पहुँच गया हूँ बेईमान शहर में
हर कदम पर ठोकर हूँ खाता
गिर जाता हूँ खुद की नज़र में-
तू छोड़ दे क़ुरान, छोड़ दे नमाज़ों को
बस अपनी रूह को तू बेईमान मत करना।-
आज के समय में किसी पदासीन अधिकारी का ईमानदार होना भी किसी क्रांति से कम नही है। वो बेईमानो और भ्रष्टचारियों के बीच क्रांति की मशाल लिए हुए खड़ा एक क्रांतिकारी है।
-
कोई घोटालों के बिस्तर में भी सोता है चैन से
हम ईमानदारी के तकिये में भी रहते बेचैन से-
आज के दौर में "ईमानदारी" बस उन्हीं
चंद लोगों में बची हुई है,जिन्हें अभी तक
"बेईमानी" करने का मौका नहीं मिला है...!!-
Beimaaan logo ke bhi kuchh usool hotey hai... Aapas mein puri imaaandari rakhtey hain.
-