मुझे देखकर वो अक्सर यारों
मेरा नाम लेकर शोर
करती है ।।
जो शायरी कहूँ महफ़िलों में
तो सुनकर वो वन्स मोर
कहती है ।।
अरे मोहब्बत तो है उसे भी
मगर तड़पाती
बहुत है ...
उससे जब भी कुछ कहना चाहूं
तो यारों हँसकर वो इग्नोर
करती है ।।-
मितरों, विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है की मेरे पोस्ट इग्नोर करने से ब्रेकअप जल्दी हो जाता है।😉
-
🙆*"देखो बात नहीं करनी है तो बोल दो
ऐसे इग्नोर मत करो,😏
दिल के दरवाजे अब खोल दो
चुप रहकर हमे बोर मत करो....*"😧-
जिस से प्यार या दोस्ती हद से ज़्यादा हो
उसका ज़रा सा इग्नोर करना जान निकाल देता है-
ना मेरे आने की खुशी
ना मेरे जाने का गम
ये कैसी मोहब्बत हो रही है सनम,
गैरों के संग तक़सीम शरारतें,,
मेरे हिस्से आब- ऐ- चश्म
ये कैसी मोहब्बत हो रही है सनम
औरों के संग हँस कर बातें
हर तग़ाफ़ुल मेरा निकल रहा दम
ये कैसी मोहब्बत हो रही है सनम-
इग्नोर होना
किसी भी रिश्ते का
सबसे गहरा दुख है,
अभिशाप है उन रिश्तों का
जिसमे आप
पूर्ण समर्पण के बाद भी
इग्नोर किये जाते है..-
रहें कितने बिज़ी भी हम तुम्हारा कॉल आ जाए ।
कभी इक पल को भी इग्नोर कर दें है नहीं मुमकिन।।
अना इलाहाबादी-
तेरा मुझसे मिलकर यूँ नजरें न मिलाना
इग्नोर करना नही
तो तू ही बता दे कि क्या है??
सबसे बातें करती,मुझे जवाब न देना
इग्नोर करना नही तो क्या है?
सबसे टिफ़िन शेयर करती,मुझसे पूछा भी नही
इग्नोर करना नही तो क्या है?
जाते वक्त बाये भी न बोली
इग्नोर करना नही तो क्या है?
समझ नही आता इन लड़कियों का नाटक
टीचर ने जो पूछा उसका जवाब देना क्यों खता है?
पूछ बैठी आज मेरी हिंदी की अध्यापिका
बताओ सुनील हिंदी में सबसे खूबसूरत क्या है?
कविता,जी कविता ही तो है सबसे सुंदर
हर किसी को ये पता है।
यही बन गई हर बात की सज़ा है
कैसे समझाऊ उसको कविता शर्मा नही,
सबसे सुंदर कवि की कविता है।-
वो कभी समझ ना पाई की सामने वाला
कितने उम्मीद के साथ मैसेज क्या होगा
और उसने पल भर में तोड़ दी
वो उम्मीद इग्नोर करके-