रवि एस.   (रवि एस.)
741 Followers · 412 Following

लिखते नहीं है लेकिन कुछ शब्दों को सजो देने का हुनर रखते हैं
Joined 4 August 2021


लिखते नहीं है लेकिन कुछ शब्दों को सजो देने का हुनर रखते हैं
Joined 4 August 2021
14 APR AT 13:47

कौन आया है यहां, कोई न आया होगा
मेरा दरवाजा हवाओं ने हिलाया होगा

-


27 JAN AT 23:47

बहुत मुश्किल हो गया है खुद को सँभाले रखना
मगर वो कह कर गई है अपना ख्याल रखना

-


19 JAN AT 12:34

लिखूंगा एक दिन तुम्हारे लिए
अनगिनत शब्द की उपमाएं
तुम खुली जुल्फों को
कान की बाली से ऊपर रखना

-


18 JAN AT 10:45

केवल आपके प्रेम लुटाने से कुछ नहीं होगा
सामने वाला इश्क का तलबगार भी होना चाहिए

-


16 JAN AT 10:39

हमारे इंतजार पर कुछ यूं विराम हो जाए,
जो तुम आओ कुंभ सी तो हम प्रयागराज हो जाएं..!

-


28 NOV 2024 AT 20:40

वो इंतजार में हैं मेरे इंतकाल के
खुदा करे ये मुकम्मल उन्हें जल्द हो

-


15 NOV 2024 AT 11:16

तुम ऐसे ही busy रहो
मुझे कोई और न ले गया तो कहना

-


15 NOV 2024 AT 11:01

पसंद तो मैं उसे हूं
लेकिन सिर्फ जरूरत पड़ने पर

-


14 NOV 2024 AT 9:46

लौटाने तो गया मै उसके कानों का झुमका
उसके नाक की नथूनी देख फिर से बहक गया

-


13 NOV 2024 AT 0:15

मौत ही है खुशी यही मेरी चाहत
उसे भी पसंद है जो है मेरी चाहत

-


Fetching रवि एस. Quotes