रवि एस.   (रवि एस.)
733 Followers · 412 Following

लिखते नहीं है लेकिन कुछ शब्दों को सजो देने का हुनर रखते हैं
Joined 4 August 2021


लिखते नहीं है लेकिन कुछ शब्दों को सजो देने का हुनर रखते हैं
Joined 4 August 2021
6 AUG AT 1:09

ये तुमने जो खुद को बदला है
ये बदला है या बदला है

-


30 JUL AT 22:43

सुने हैं बारिश हो रही है
तेरे शहर में



हां! भीगना मत
कहीं गलतफहमियां धुल गयी
तो हम बहुत याद आएंगे

-


28 JUN AT 20:09

तेरी हर बात का जवाब यही है
हां! मैं गलत तू सही है

-


28 JUN AT 19:31

तुम्हारी मर्जी है यार!
तुम चाहे जो करोगे
मैं जानना चाहता हूं 
मेरे जाने के बाद, मुझे कैसे याद करोगे 

फोन से नंबर डीलिट करोगे
या फिर नाम इडिट करोगे
मुझे ब्लाक करोगे या फिर म्यूट करोगे
 मैं जानना चाहता हूं 
मेरे जाने के बाद, मुझे कैसे याद करोगे 

सोशल मीडिया पर अन्फ्रेंड करोगे
या फिर मुझे रिमूव करोगे 
स्टोरी अनसीन करोगे या मैसेज अनसेंड करोगे 
मैं जानना चाहता हूं 
मेरे जाने के बाद, मुझे कैसे याद करोगे 

तुम्हारी मर्जी है यार!
तुम चाहे जो करोगे......

-


14 APR AT 13:47

कौन आया है यहां, कोई न आया होगा
मेरा दरवाजा हवाओं ने हिलाया होगा

-


27 JAN AT 23:47

बहुत मुश्किल हो गया है खुद को सँभाले रखना
मगर वो कह कर गई है अपना ख्याल रखना

-


19 JAN AT 12:34

लिखूंगा एक दिन तुम्हारे लिए
अनगिनत शब्द की उपमाएं
तुम खुली जुल्फों को
कान की बाली से ऊपर रखना

-


18 JAN AT 10:45

केवल आपके प्रेम लुटाने से कुछ नहीं होगा
सामने वाला इश्क का तलबगार भी होना चाहिए

-


16 JAN AT 10:39

हमारे इंतजार पर कुछ यूं विराम हो जाए,
जो तुम आओ कुंभ सी तो हम प्रयागराज हो जाएं..!

-


28 NOV 2024 AT 20:40

वो इंतजार में हैं मेरे इंतकाल के
खुदा करे ये मुकम्मल उन्हें जल्द हो

-


Fetching रवि एस. Quotes