ये तुमने जो खुद को बदला है
ये बदला है या बदला है-
सुने हैं बारिश हो रही है
तेरे शहर में
हां! भीगना मत
कहीं गलतफहमियां धुल गयी
तो हम बहुत याद आएंगे-
तुम्हारी मर्जी है यार!
तुम चाहे जो करोगे
मैं जानना चाहता हूं
मेरे जाने के बाद, मुझे कैसे याद करोगे
फोन से नंबर डीलिट करोगे
या फिर नाम इडिट करोगे
मुझे ब्लाक करोगे या फिर म्यूट करोगे
मैं जानना चाहता हूं
मेरे जाने के बाद, मुझे कैसे याद करोगे
सोशल मीडिया पर अन्फ्रेंड करोगे
या फिर मुझे रिमूव करोगे
स्टोरी अनसीन करोगे या मैसेज अनसेंड करोगे
मैं जानना चाहता हूं
मेरे जाने के बाद, मुझे कैसे याद करोगे
तुम्हारी मर्जी है यार!
तुम चाहे जो करोगे......
-
बहुत मुश्किल हो गया है खुद को सँभाले रखना
मगर वो कह कर गई है अपना ख्याल रखना-
लिखूंगा एक दिन तुम्हारे लिए
अनगिनत शब्द की उपमाएं
तुम खुली जुल्फों को
कान की बाली से ऊपर रखना-
केवल आपके प्रेम लुटाने से कुछ नहीं होगा
सामने वाला इश्क का तलबगार भी होना चाहिए-
हमारे इंतजार पर कुछ यूं विराम हो जाए,
जो तुम आओ कुंभ सी तो हम प्रयागराज हो जाएं..!-