एक समय के बाद सुंदरता नहीं
मर्यादा और संस्कार आकर्षित करता हैं-
Single 🥷
18 aug.... 🎂
भाग-दौड़ में समझ ना पाऊँ तो मुझको ज़रा सी शह देना जो भी तेरी शिकायत हो मुझे पास बैठा तू कह देना
-
झुमके लाया हूं तेरा प्यार ओढ़ने को
सीमा से लौटा हूं बस तुझमें ही खोने को-
प्रियतम की छवि हृदय में समाई है
वर्दी के नीचे एक प्रेम-कथा छिपाई है-
तू दूर सही पर दिल में हर पल साथ है
तेरी हर याद मेरी सबसे खूबसूरत बात है ❣️-
वापिस दुबारा मिले ना मिले इसकी गारंटी नहीं है
इंडिया🇮🇳 को कुछ नहीं होगा इसकी गारंटी है
क्योंकि जब तक एक भी जवान सांस ले रहा है
दुश्मन की हर साजिश नाकाम होती रहेगी
और तिरंगे🇮🇳की शान यूं ही आसमान छूती रहेगी
जय हिंद 🇮🇳🥷-
Student life
दुःख क्या होता हैं उनसे पूछो जिनको
नौकरी बस एक अंक से नहीं मिला हैं-
अकड़ अगर पकड़ से ज़्यादा हो तों
गहरे से गहरा रिश्ता भी टूट जाता है-
शायद यू ही चलेगा तेरा मेरा रिश्ता उम्र भर
मिल गए तो बातें लम्बी और ना मिले तो यादें लम्बी ...-
पैसा तो जीने के लिए होता है
हंसने के लिए हमेशा दोस्तों की जरूरत पड़ती है-