Anil Kumar Jangir   (Anil Kumar Jangir)
850 Followers · 32 Following

⚔️ Indian Army⚔️

Single 🥷

18 aug.... 🎂
Joined 25 February 2020


⚔️ Indian Army⚔️

Single 🥷

18 aug.... 🎂
Joined 25 February 2020
3 MAY AT 22:59

Student life


दुःख क्या होता हैं उनसे पूछो जिनको
नौकरी बस एक अंक से नहीं मिला हैं

-


2 MAY AT 20:08

अकड़ अगर पकड़ से ज़्यादा हो तों
गहरे से गहरा रिश्ता भी टूट जाता है

-


1 MAY AT 21:18

शायद यू ही चलेगा तेरा मेरा रिश्ता उम्र भर
मिल गए तो बातें लम्बी और ना मिले तो यादें लम्बी ...

-


30 APR AT 22:33

पैसा तो जीने के लिए होता है
हंसने के लिए हमेशा दोस्तों की जरूरत पड़ती है

-


29 APR AT 21:09

दूरियाँ मायने नहीं रखती जब
दिल एक दूसरे के लिए वफ़ादार हो

-


28 APR AT 9:38

कागज रोते नहीं बस रुला देते हैं
चाहे वो प्रेमपत्र हो
रिजल्ट हो या फिर
मेडिकल रिपोर्ट...

-


27 APR AT 21:36

तुझे जी भर के नहीं देखा ये दिल की हसरत बाकी है
हर शाम तुझे देखने की अब तक वो आदत बाकी है

-


27 APR AT 19:46

प्यार वो एहसास है जो बिना कहे सब समझा देता है
ये दिल से जुड़ा रिश्ता, हर दर्द को भी मिठास बना देता है
सच्चा प्यार वक्त नहीं मांगता, बस साथ निभाता है

-


26 APR AT 21:02

प्रेम को समझने के लिए हृदय चाहिए
निभाने के लिए धेर्य और पाने के लिए सौभाग्य

-


25 APR AT 20:18

थक गया हूँ रिश्ते बचाते बचाते
कोई तो मुझे भी मिले जो खोने से डरे 🥀

-


Fetching Anil Kumar Jangir Quotes