यूँ कस के हाथ थामे रखना, कि मैं लड़खड़ाता बहुत हूँ
खुद ही पूछ लेना हाल मेरा, कि तुमसे छुपाता बहुत हूँ
जानते हो ना, भीतर समंदर छुपाए, मैं मुस्कुराता बहुत हूँ।-
Single 🥷
18 August 🎂🎂
आपकी लिखी हर पंक्ति में झलकता है दिल का प्यार,
जन्मदिन पर पूरे हो आपके ख्वाहिशों का संसार।
@deeptigarg🎂🎂🎁-
प्रेम ऐसे इंसान से करना
जो तुम्हें ऐसे देख जैसे तुम उसके लिए दुनियां के सबसे आखरी इंसान हो-
सालों पहले विमान दुर्घटना में एक सीआरपीएफ जवान के प्राण चले गए, मृत शरीर नहीं मिल पाया, घर में 80 वर्षीय माँ को ये बात नहीं बताई गई ताकि बुढापे में उन्हें दर्द ना हो, माँ परिवार वालों को कहती: और तो मेरे सब बच्चे मुझसे मिलने आते है लेकीन मेरा सैनिक बेटा, देश की सेवा क्या करने लगा अपनी माँ को ही भूल गया, कितने साल से ना कभी मुझसे बात करता है ना ही किसी त्योंहार में आता है, ये बलिदान होता है एक सैनिक का🥷..!
-
जाते-जाते किसी ने मुझसे पूछ लिया
इस बक्से में क्या है ?
मैंने कहा
थोड़ी कैद आजादी कुछ सपने और मेरी मां का प्यार❣️-
भाग-दौड़ में समझ ना पाऊँ तो मुझको ज़रा सी शह देना जो भी तेरी शिकायत हो मुझे पास बैठा तू कह देना
-
झुमके लाया हूं तेरा प्यार ओढ़ने को
सीमा से लौटा हूं बस तुझमें ही खोने को-