Anil Kumar Jangir   (Anil Kumar Jangir)
889 Followers · 36 Following

⚔️ Indian Army⚔️

Single 🥷

18 August 🎂🎂
Joined 25 February 2020


⚔️ Indian Army⚔️

Single 🥷

18 August 🎂🎂
Joined 25 February 2020
18 AUG AT 12:02

यूँ कस के हाथ थामे रखना, कि मैं लड़खड़ाता बहुत हूँ

खुद ही पूछ लेना हाल मेरा, कि तुमसे छुपाता बहुत हूँ

जानते हो ना, भीतर समंदर छुपाए, मैं मुस्कुराता बहुत हूँ।

-


8 AUG AT 16:31

आपकी लिखी हर पंक्ति में झलकता है दिल का प्यार,
जन्मदिन पर पूरे हो आपके ख्वाहिशों का संसार।
@deeptigarg🎂🎂🎁

-


5 AUG AT 20:18

प्रेम ऐसे इंसान से करना
जो तुम्हें ऐसे देख जैसे तुम उसके लिए दुनियां के सबसे आखरी इंसान हो

-


1 AUG AT 11:04

सालों पहले विमान दुर्घटना में एक सीआरपीएफ जवान के प्राण चले गए, मृत शरीर नहीं मिल पाया, घर में 80 वर्षीय माँ को ये बात नहीं बताई गई ताकि बुढापे में उन्हें दर्द ना हो, माँ परिवार वालों को कहती: और तो मेरे सब बच्चे मुझसे मिलने आते है लेकीन मेरा सैनिक बेटा, देश की सेवा क्या करने लगा अपनी माँ को ही भूल गया, कितने साल से ना कभी मुझसे बात करता है ना ही किसी त्योंहार में आता है, ये बलिदान होता है एक सैनिक का🥷..!

-


13 JUL AT 20:09

जाते-जाते किसी ने मुझसे पूछ लिया
इस बक्से में क्या है ?
मैंने कहा
थोड़ी कैद आजादी कुछ सपने और मेरी मां का प्यार❣️

-


6 JUL AT 10:29

जगा दिया तेरी यादों ने
वरना आज Sunday है देर तक सोते हम 🥰

-


5 JUL AT 21:33

यहाँ सब कोई हारे हुए हैं मेरे यार
कोई अपनों से तो कोई अपने आप से

-


4 JUL AT 23:39

एक समय के बाद सुंदरता नहीं
मर्यादा और संस्कार आकर्षित करता हैं

-


3 JUL AT 10:05

भाग-दौड़ में समझ ना पाऊँ तो मुझको ज़रा सी शह देना जो भी तेरी शिकायत हो मुझे पास बैठा तू कह देना

-


25 MAY AT 20:12

झुमके लाया हूं तेरा प्यार ओढ़ने को
सीमा से लौटा हूं बस तुझमें ही खोने को

-


Fetching Anil Kumar Jangir Quotes