माँ दुर्गा के नवम दिवस को "माँ सिद्धिदात्री" की उपासना की जाती है।
मेरे भक्तों! ये सभी प्रकार की सिद्धियाँ देने के लिए जानी जाती है।
आज के दिन शास्त्रीय विधि-विधान और पूर्ण निष्ठा के साथ पूजा
साधना करने वाले साधक को सभी सिद्धियों की प्राप्ति हो जाती है।
सृष्टि में कुछ भी उसके लिए फिर अगम्य नहीं रह जाता है "अभि"
ब्रह्मांड पर पूर्ण विजय प्राप्त करने की सामर्थ्य उसमें आ जाती है।
माँ सिद्धिदात्री को देवी "सरस्वती" का भी स्वरूप माना जाता है।
इच्छाओं की सिद्धि व पूर्ति करने के लिए माँ सिद्धिदात्री कहलाती हैं।
माँ सिद्धिदात्री की आराधना से अणिमा, लधिमा, प्राकाम्य, महिमा,
प्राप्ति, सर्वकामावसायिता, ईशित्व, दूर श्रवण, परकामा प्रवेश, वाकसिद्ध
व अमरत्व भावना सिद्धि समस्त सिद्धियों नव निधियों की प्राप्ति होती है।
माँ को मौसमी फल, चना, पूड़ी, खीर, नारियल और हलवा भोग लगता हैं।
नवरात्रि के शुभ नौवें दिन ही कन्याओं को बुलाकर कन्या पूजा किया जाता है।
माँ की अनुकंपा से ही भगवान शिव को"अर्धनारीश्वर" रूप प्राप्त हुआ था।
"सिद्धिदात्री" को प्रसन्न करने के लिए बैंगनी रंग के कपड़े पहनने चाहिए।
देवी दुर्गा के नौ रूपों में यह सिद्धिदात्री रूप अत्यंत ही शक्तिशाली रूप है।
माँ लक्ष्मी सदृश्य माता सिद्धिदात्री भी कमलासन पर विराजमान होती हैं।-
"इस भीड़ भरी दुनिया में केवल स्वयं को ढूढना है, बाकि सब कुछ इंटरनेट पर है"
-
सुनो
क्या what's app, snap chat चलाती हो
Facebook, insta पर pictures अपनी डालती हो
Babu, sona, mona करके तुम भी
किसी से बतलाती हो
Tok tok हो गया ban, तो क्या अब
Mitron,Roposo, Ya fir पर जलवें दिखाती हो
Google पर smiley photo डाल कर क्या
लड़कों के दिल को जलाती हो
Youtube पर video share करती हो
क्या number कभी कर पाती हो
Location को search करती हो
क्या google drive पर भी कभी जाती हो
Chatting तो करती हो
क्या notes कभी लिख पाती हो
Calendar की date देखती हो या
Date पर किसी को ले जाती हो
इतना सारा काम करके क्या
चैन से सो पाती हो
अगर लाइन पसन्द आये तो
जरा miss call कर देना😉
-
मित्रों!मुझपर विकट समस्या आयी,
मुझसे कहा नहीं जाता है।
बन गया मुसीबत इंटरनेट ,
मोबाइल में नेटवर्क नहीं आता है।
उगते सूरज संग प्रारम्भ प्रतीक्षा,
अब आया अब आया नेटवर्क..
झट देखूँ..YQ... तभी गया.. उफ...
न रचनाएँ आपकी पढ़ पाऊँ,
न स्वयं ही मैं कुछ लिख पाऊँ,
देखकर मेरी व्याकुलता,सब हँसते हैं,
पति व बच्चों को आनन्द बहुत आता है।
मेरा मन परेशान हो जाता है।
काव्य का लगाव अजब है,
नहीं देखती आईना...आजकल,
चेहरा बावरा नज़र आता है।
सूरज डूबे उससे पहले,
मन मेरा बुझ जाता है।
देररात तक जगी देखकर
पति कहते .. 'तुम उल्लू हो',
मित्रों! किसी के कहने भर से
क्या कोई उल्लू हो जाता है ?
मित्रों! बड़ी विकट समस्या है,
नेटवर्क नहीं आता है।
-रेणु शर्मा
-
No 'good morning'message from my mom, will be a nightmare!
Be not offended my dear,
Coz I've been loved by one other,
She has given up so much for me,
Which,in this life I may not be able to give her,
She loves you too...so just don't bother
She is the purest soul,She is my Mother!!-
इंटरनेट वाला प्यार बिन चिठ्ठी बिन तार,
ना लाग ना लगाव,एक अनार सौ बीमार।-
जिंदगी कितना तेज भागती जा रही है,
अक्सर, जिससे स्कूल में लड़ा करते थे।
आज हम उनको इंटरनेट पर तलाशते है।-
✍️विद्यार्थियों की दशा✍️
अब के विद्यार्थियों का ज्यादा
ध्यान किताबों की बजाय
इंटरनेट पर होता है।
🤤🤤🤤😢🤘
जैसे कि वो गूगल जैसी बड़ी कंपनी में
साफ्टवेयर इंजीनियर या डाटा
एंट्री का काम करते हों।✍️
🤘🤘😃😄😢
यही कारण है कि कुछ
बिगड़ जाते हैं जल्द ही और
कुछ को अच्छा बनने में
समय लग जाता है। ✍️
🤘🤘🤘😀😄-
अजब है इसका खुमार
चढता है ये जैसे बुखार
बातों और मुलाकातों की तलब
इंटरनेट वाला प्यार
चकाचौंध से लबरेज
केंद्रित होता है बस ....
हसीन चेहरों और मीठी बातों पर
बेवजह देता है चेहरे पर मुस्कान
कभी पल भर में देता दुख अपार..
इंटरनेट वाला प्यार
रिक्वेस्ट से शुरू ब्लॉक पर खत्म
जरा सम्हल कर करना दोस्तों
कहीं टूट ना जाये सबसे ऐतबार
इसकी चकाचौंध में ना उलझना दोस्तों
ये तो चंद पलों में शुरू और चंद पलों में खत्म ..!
#गार्गी
-