Some people are open minded towards themselves and narrow minded towards others.
Anjana-
के शब्द नहीं होते फिर भी ये कह जाते हैं ,अंतर्मन का उल्लास और वेग जब छलकते हैं तो बयां करते हैं व्यथित हृदय में उमड़ रहे अथाह वेदना के सैलाब को ..।
Anjana_Gargi✍
-
New hope,bunch of joy ,new path and new destination in our life it's fulfill our life with aroma of new hope .
Lots of memorable moments of life joy ,sorrow & some sweet memories.
Anjana Gargi-
चंद नजरें नसीब हो जाएं
तेरे इस अजीज पर शायद
ऐ मेरी हमनवां......
कुछ लकीरें ही तो हैं
जिसे तेरी याद को
शक्ल देने की कोशिश में
मैंने उकेरी हैं।
(M.Kumar
A.Gargi)-
जमाने वालों क्यों चुभती है ,तुम्हें उसकी उन्मुक्त हंसी ,वो स्त्री जिसकी हर बेपरवाह चाल पर तुम खींच देते
हो मर्यादा की लकीरें ...
शाम ढलते ही क्यों उन्हें कैद कर देते हो चारदीवारी में
कहीं तुम्हें अपनी "नियत" की तो परवाह नहीं....।
_______गार्गी-
My inner strength believes in me,
My own thought believes in me,
My own paths believes in me.
I am just believe in myself .
__Gargi-
आती-जाती सांसों में रात यूंही ढलनी है
नींद की चादर छलनी है
गुफ्तगू कुछ देर तलक और चलनी है
आंखों में उतर जाने को बेताब
ख्वाबों की दीवार तो दरकनी है
आती-जाती सांसों में रात फिर यूंही ढलनी है।
_____गार्गी
-
दुनिया की रुठने-मनाने कि रीत में...
जाने कितने कोमल मन
अपनी मासुमियत खो देते हैं...!!
____गार्गी-
हमारा देश गरीबी ,भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से ज्यादा राजनीति से त्रस्त है,
यहाँ हर मसले पर राजनीतिक द्वंद्व हो जाते हैं।
_____गार्गी-