मेरे जीवन के हर पल
में बस तुम्हारा साथ चाहिए। 🥹❤️
- मुकुल कश्यप सिंह-
Mukul Kashyap Singh
(Mukul Kashyap Singh)
1.9k Followers · 3 Following
Instagram - mukulkashyapsingh , wordsofmukul
Joined 30 November 2018
10 MAR AT 12:25
27 DEC 2024 AT 9:41
गुज़रते हुये वक़्त के साथ
तुम्हारी आँखों का समन्दर भी
खारे पानी से भर जायेगा
और डूब जायेगी ये दुनिया उन आँखों में,
सारी दुनिया डूबने के बाद
आख़िर में सुनसान पहाड़ों पर
बचेंगे कुछ पागल शाईर
और फिर वो शाईर
तुम्हारी आँखों की गहराइयों पर नज़्में लिखेंगे ।
- हाशिम मजीद-
11 OCT 2024 AT 18:52
लोग बदलते हैं और हाँ, यह एक सच्चाई है जिसका हमें दुख है। लेकिन यही तो जीवन है। सभी लोग हमेशा के लिए नहीं बने रहते, लेकिन हम हमेशा जो चाहते हैं उसके लिए लड़ते हैं, है न? कुछ लोग हमेशा के लिए याद बनकर रहना पसंद करते हैं। लेकिन दूसरे लोग आपकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में बने रहने पर ज़ोर देते हैं।
उन लोगों को अपने पास रखें।-
10 FEB 2022 AT 13:25
Facebook, Instagram, Twitter, YouTube- Words Of Mukul— % &
-