राघवेंद्रभार्गव वात्स्यायन   (राघवेन्द्र भार्गव)
232 Followers · 532 Following

Specifically a writer who writes on motivational things.
Joined 16 May 2020


Specifically a writer who writes on motivational things.
Joined 16 May 2020

हम सब में दम है।😀😋😋

हरदम है जब तक साँसें हैं।
जब तक हम स्वस्थ हैं।😀😀😀🐾

तो फिर फिक्र करने की जरूरत नहीं।
जी जान से लग जाएँ!
मंजिल वहीं बगल में होगी।😀✌️✌️🙂🍇

-



✍️वक्त

वक्त ने मौका जो नहीं दिया हमें कभी
हँसने का कि हँस लेते।

ऊपर से कारण भी नहीं बताया रोने का
वरना सबको डस लेते।

आखिर कब तक नहीं बताएगा ये बेरहम; कारण!
कहीं हम रोते ही न रह जाएँ सदियों तक अकारण!

-



✍️✨तौहीन

करिए खुद की तौहीन कभी तो
खुद को जानना यूँ आसान होगा। ✍️


अक्सर इज्ज़त देकर गलती की
है तभी गुरूर है तन को,
जरा लताड़ अब
तभी न ये आगे कभी बेईमान होगा। ✍️

-



✨✍️ज़ालिम

ज़ालिमों ने बीच राह में मेरे कपड़े
फाड़े और कहा,
"देखो इस व्यक्ति को जो चोरी का
माल छिपा रहा था।" ✍️

मीडिया को आने में देर न लगी,
पुलिस ने बगैर तहकीकात के
जेल में कई दिनों तक बंद रखा।
डंडे भी लगाए। ✍️

कुछ दिनों बाद वही जालिम मेरे
बगल में नज़र आए और मैं बाहर। ✍️

मुझे पड़े उन डंडे का क्या! अब का समय
यही है, सत्य बाद में पता लग रहा जब
चिड़िया चुग गई खेत। ✍️

-



✍️✨भिखारी, प्रेम, मदद

भिखारियों की दयनीय दशा एवं
उनके भूखे बच्चों के नि:शब्द
चेहरे को जब मैंने राह गुजरते देखा
तो मेरे आँखों से आँसू निकल पड़े। ✍️✨

जैसे तैसे मुझसे हुआ, ए.टी.एम से
500 निकालकर भोजन ही दिलवा
दिया। इतनी शक्ति तो न थी कि पूरे
जीवन का बोझ उठाता परंतु उस समय
बस इतना ही कर सका मानवता के नाते। ✍️✨

हमेंशा उन्हें ठुकराना ठीक नहीं।
अपने पर बीतने से सब समझ आती है; मेरे साथ हो चुका है। ✍️✨

-



✍️✨दुश्मन...

खातिरदारी दुश्मनों की यदि
गलती से हो भी जाए तो ज्यादा
सोचने की जरूरत नहीं। ✍️👏


बस ये सोचिए कि एक तरह से
गलती से आपने उसे कुछ सोचने
एवं प्रायश्चित करने के लिए मजबूर
कर दिया। ✍️👏

-



✍️✨कार्य, ईमानदारी

कार्य ईमानदारी से करें।

यदि उसमें थोड़ी लगन
एवं धैर्य हो तो सफलता
पाने से हमें रोकने के लिए
ब्रम्हास्त्र भी हार जाएगा।✍️

शाश्वत सत्य...✍️

-



✍️✨DOWRY


Dowry!!

It should never ever be the
preferable thing in the society.✍️

Here Girl and her respect is
more important.✍️

Dear Girls, if someone is not giving
an importance to you then please
be careful and take proper decision.✍️

Don't be fool in your worst society.✍️

-



✍️✨सलामती एवं घमंड


सलामत हों तो सलामती का ध्यान
हमें होता कहाँ है, ज्यादा?✍️

दुनिया के शहंशाह हम जो लगते हैं
और बाकी सब प्यादा!✍️

वैसे घमंड होना भी चाहिए
किन्तु परिस्थितियों के अनुसार
दयालु भी आपको होना चाहिए।✍️

अति सर्वत्र वर्जित है इसलिए ज्यादा घमंड,
ज्यादा दयालुता कतई ठीक नहीं।✍️

-



✍️✨सुख दु:ख


सदैव कोशिश करें कि
किसी से गलती से भी
कभी कोई अनबन न हो।✍️

कब कौन किस जगह पर
किस काम के लिए काम
आए पता नहीं।✍️

हँसे हँसाए एवं खुश रहें।✍️

-


Fetching राघवेंद्रभार्गव वात्स्यायन Quotes