QUOTES ON #आधा_चांद

#आधा_चांद quotes

Trending | Latest
27 APR 2020 AT 18:12

कुछ कहानियाँ अधूरी ही खूबसूरत लगती है
बिलकुल चाँद की तरह ।।

-


13 MAY 2020 AT 17:47

फिर उन कहानियों में कुछ दाग भी जरूरी हैं,
बिल्कुल चाँद की तरह।

-


3 SEP 2021 AT 0:47

पुरे चांद से भी ज्यादा मुझे
आधा चांद भा गया
पूरा चांद कैसा होगा
इस उम्मीद ने ,पूरे चांद से भी ज्यादा
आधे चांद को खुबसूरत किया ,,,

-


3 SEP 2021 AT 7:43

उस आधे चांद को खूबसूरत,
उससे इश्क़ करने वाले ने बनाया।
वरना देखने वालो को तो,
पूरे चांद में भी दाग नजर आया।

-


24 SEP 2020 AT 18:15

" आधा चाँद "

सुनो न.....
शरद की श्वेत चाँदनी रात्रि में बादल के रेशमी झूले में झूलते हुये उस आधे चाँद को क्या कभी तुमने गौर से देखा है ??
गहरे काली रात में, हल्के काले बादलों से घिरे हुये नीले आकाश में, वो पूरे संसार में श्वेत शहद सी चाँदनी बिखेरती हुई, बेखौफ़ चलती रहती है, या कहूँ बहती रहती है निर्मल गंगा सी,,
मैं अक्सर प्रश्नकुल बहुत उदास मन लिए, अश्रु रोंके, बस एकटक उसे निहारती रहती हूँ, और केसरिया चाँदनी रात्रि की वो मध्यम ठंडी हवा का एहसास मेरे मन को कितना सुखद अनुभव प्रदान करती है,मानो उस हवा के संग मेरे सारे प्रश्न बह गए हों,,
क्या तुमने कभी अपने छत में या किसी वृछ के नीचे बैठ के उस चाँद को निहारा है, उसके श्वेत चाँदनी प्रकाश को खुदकी हथेली में महसूस किया है ?
अगर नहीं तो...करके देखना..,,,
|| ||
और तुम्हें पता है... मुझे वो आधा चाँद कुछ हम-सा लगता है.....
" कभी आधे-अधूरे तो कभी पूरे पूरे "
मैंने सही कहा न !!

-


13 MAY 2020 AT 18:01

उन अधूरी कहानियों की यादे खूब चमकती हैं,
बिल्कुल चांद की तरह ।

-


8 APR 2020 AT 23:59

ये रातें ख़ामोश
ये पल भी ख़ामोश
चांद भी आधा
अकेला छत पर

बिखेरती हुई सर्द
हवाएं अपनी आहट
फूलों की खुशबू
को फैला रही

इस पल को
महका रही हैं
रोशनी हैं धीमी
सी सितारों की

एक धुन ही
गुनगुना रही
प्यार के नगमे
सुना रही।

-


28 JUN 2020 AT 22:08

सुनो
ये जो आज
आसमां में
अर्ध-चंद्र है ना,
ना जाने क्यौं
तेरी याद
दिला रहा है
हां सच मे ये
'D' shape
में बना हुआ
अर्ध-चंद्र

-


8 JUN 2019 AT 19:40

आधा सा ये चाँद आज बिल्कुल ऐसा लग रहा है
जैसे तेरे बिन मैं.....

-


8 FEB 2020 AT 10:20

आधा चांद

दिल को बहुत तड़पता है
जब भी अम्बर में आता है
मुझे बेबस कर जाता है
नहीं भूलने देता मुझको
ना जाने क्या क्या याद दिलाता है
ये आधा चांद
Read the caption

-