अपरिचित 🎭   (Mr_complicated(konda))
1.4k Followers · 1.4k Following

Faded 🕳️👤🌬️🌀🌪️🌫️☄️
Joined 12 April 2021


Faded 🕳️👤🌬️🌀🌪️🌫️☄️
Joined 12 April 2021
28 NOV 2021 AT 13:18

दिल का निकला जनाजा
बेवफा वोह हंसते रह रहें ..
देख के उनको हँसता हुआ ,
उठ खड़े हुए जनाजे से ,
फिरसे जिंदा करके दिल को
प्यार की राह में चल दिए ,,,

-


8 OCT 2021 AT 22:02

किस्से थे हजार ,,
दर्द के !
यादें थी शुमार,,
प्यार की !
टूटे थे तार तार
आशिकी में !
फिर कोई और आयी ,,
किस्से ,दर्द
यादें ,वादे ,प्यार ,
टूटना ,बिखरना, आशिकी ,
सिलसिला चलता रहा...

-


3 OCT 2021 AT 10:21

सूनो 😌

गुजर जाएगी जिंदगी यूंही ,
गुज़ारा साथ में कर लेते है ,,
तुम कलम मैं स्याही,
जिदंगी का काग़ज़ प्यार के अल्फाजो से
तिनका तिनका भर लेते है ,,

-


28 SEP 2021 AT 16:23

धर्म से बढ़कर जिसने कर्तव्य को माना था ,
दुनिया ने उसे राधेय कर्ण के नाम से जाना था ,,

-


13 SEP 2021 AT 23:17

अभी मैं जिंदा हूं ,
कुछ और गम मेरे बाकी है ,,
कुछ अनकहे जज्बात
लब्जो में पिरोना अभी बाकी है ,,,
जिदंगी अभी शुरू हुई है ,,,
कुछ और कदम मेरे बाकी है ,,,
सपनो में देखा था जो जहा ,,,
उसे हकीकत बनाना अभी बाकी है ,,,
अभी तो हत्यार उठाए है ,
संघर्ष मेरा अभी बाकी है,,
माना थोड़ा थका हूं , हारा हूं ,
थोड़िसी जान मुझमें बाकी है ,,
अभी मैं जिंदा हूं ,,
सांसे मेरी अभी बाकी है ,,

-


2 SEP 2021 AT 12:15

जिंदगी एक सफर ,
मैं एक मुसाफ़िर,,,

दिल बंजारा,बैरागी ,,
राहें उलझि हुई ,,,
उलझके सुलझना
सुलझके उलझना ,,,
जारी है सफर ,,,,
जन्म से लेकर ,,,
मृत्यु के मंजिल तक,,,,

-


22 AUG 2021 AT 2:46

Doremon की दीवानी सूझी 😁
Happy वाला brithday sizuka 🎂
एलियन 👽🛸🧞‍♀️






-


14 AUG 2021 AT 0:13

रिश्तों की किश्तों में
जिंदगी कर दी उधार,,
प्यार का प्याला भर भर के दिया,
हर एक ने कहा " बेकार" !

-


11 SEP 2021 AT 13:27

She has always
moon in her sight ,
But she loves vampires,
She has angels eyes
but she had devil's sights,,
She has angels face
And devil's mind,,,

-


10 SEP 2021 AT 15:08

सोचो तो ,,
शून्य हो,,
या हो अनंत,,
सोचो तो,
बसे है शिव
तुम में ही ,,
सोचो तो,
तुम ही शिव हो,,,

-


Fetching अपरिचित 🎭 Quotes