QUOTES ON #आधा

#आधा quotes

Trending | Latest

प्रेम में तुम्हारे...
न रुक्मिणी, न मीरा, न राधा होना है;
आधी श्याम हो चुकी हूँ, आधा होना है।

-


8 DEC 2020 AT 12:22

मैं सरल लिखना चाहती हूं
ताकि सब समझ सकें
.
.
सब समझते हैं
मैं सरल हूं

-


6 MAY 2018 AT 23:17

आधी रात
आधा दिल
मिलकर पूरे हो गए,
और वो फिर से जीत गए
हम अधूरे हो गए !!

-


19 DEC 2019 AT 16:30

मैं नहीं कहता कि जिंदगी में दर्द आधा ना हो
झेल पाएं इतना दुःख हो पर ज्यादा ना हो

-


7 JUN 2020 AT 19:11

नफ़रत में तुम्हारी आधा किस्सा हूँ.....मैं,

तुम मोहब्बत तो करो तुम्हारा पूरा हिस्सा हूँ...मैं!

-


28 DEC 2017 AT 21:47

मैं अब, अकेला नहीं रहना चाहता,..

इसलिए आधा घर,किराये पर दे रखा है।

-


28 JUL 2018 AT 5:41

आधा सच पूरे झूठ से भी खतरनाक होता है।

-


25 AUG 2020 AT 20:58

मुग्ध होती लालसा के, पुष्प रखना तुम खिलाकर।
भीजते मन रीतते हैं, चांदनी रस में नहाकर।
रात आधी चांद आधा, बादलों की श्वेत बाधा,
नींद लेकर छुप गये हैं, आसमां सपने दिखाकर।

प्रीति

-


10 MAY 2018 AT 1:00

चलो लम्हों को अब कैद कर लेते हैं,
आधी मैं, आधे तुम,
पर मौहब्बत पूरी कर लेते है!

-


22 DEC 2019 AT 11:44

प्रेम तो है बस उस आधे अक्षर में।
बाक़ी के दो अक्षर तो मिल गये आप और हम में।

-