QUOTES ON #आत्महत्या

#आत्महत्या quotes

Trending | Latest
31 AUG 2021 AT 9:59

जीवन का कैसा ये विराम है !
इतनी सस्ती ...
ये सांसे क्यों ?

रिश्तों के बहते आसुं ,
लगते हैं मंहगे क्यों ?
कफन की ,
वो सफेद चादर ....
सस्ती क्यों ?

-


3 AUG 2018 AT 6:44

Paid Content

-


7 JUN 2018 AT 21:46

हालातों से हारे
वक्त के मारे
तुम भले ही दुनिया को लगो बेचारे
मगर जिन्दगी की डोर को
ना छोडना "आत्महत्या" के सहारे


-


12 APR 2018 AT 9:48

किसान सिर्फ मुद्दा है,
ज़िंदा भी है तो मुर्दा है..

-


6 FEB 2020 AT 1:53

🚫आत्महत्या🚫

परिस्थितियों से हार कर
समस्याओं से डर कर
हालातों से घबरा कर
जिंदगी से बौखला कर
आत्महत्या की साजिश ना रचा कर
सारी जिंदगी लग गयी तुझे संवारने में
मेरी कोख़ मेरी गोद मेरे बलिदान का तू
इस तरह............अपमान ना किया कर।

【एक माँ की विनती अपने बच्चों से】

-


24 JUL 2020 AT 23:37

थकता कौन नहीं जीवन में हर किसी ने यहां विराम लिया,
गलती इसमें तेरी ही रही, क्यूं तूने पूर्ण विराम लिया,
तू वीर है, रणधीर है, तुझको ना ये सब भाता है,
तू देख ज़रा कि संग तेरे कौन यहां पर आता है,
ये सब मन का वहम मनु है, तुम इसको मत पालो
तुम देव बनो और खुद को, इन सब से बाहर निकालो...

-


1 JUN 2020 AT 18:03

इश्क़ में मरना यह शायद मोहब्बत की गली का सबसे प्रचलित इश्तेहार है, यह एक ऐसा जानलेवा इश्तेहार है जिसके साथ कोई वैधानिक चेतावनी भी नहीं रहती।
ध्यान दें, इश्क़ में मरने और इश्क़ में आत्महत्या करने में बहुत फर्क है।

(Note: suicide can't be a solution)

-


20 JUN 2020 AT 21:19

किसान
लाया था कीटनाशक पौधों के लिए ,
जाने क्यूँ वो उसे , खुद ही पी गया ।
किसी को दर्द न हुआ उसके मरने पर ,
गमों का मारा था , फिर भी बहुत जी गया ।

-


5 NOV 2018 AT 18:52

डर जाता हूँ उन पदचिन्हों को देख कर
जो लहरों की ओर जाते तो हैं
पर लौट कर नहीं आते।

-


2 MAR 2022 AT 21:45

आत्महत्या : मर्ज़ी या मजबूरी

(शेष अनुशीर्षक में)

-