कौन अब मुझसे मिरी ख़ैरियत पूछता है
हर कोई मुझ से मिरी हैसियत पूछता है
ख़ुद के ख़्वाबों का गला घोंट देने के बाद
वो बशर मुझ से मिरी अहमियत पूछता है
कर लिया ख़ुद को भी बर्बाद सब के लिए ही
अब भला कौन मिरी कैफ़ियत पूछता है
कर दिए उसने मिरे घर के अब दो टुकड़े
क्यूँ मुझी से ही मिरी आफ़ियत पूछता है
घर के छोटे ने मिरी ओर मुड़ कर देखा
कैसे की है बड़े की तर्बियत पूछता है
मुज़्महिल ज़ोफ़ शिकस्ता से खड़ा हूँ "निर्भय"
अब तो मुंसिफ भी मिरी शख़्सियत पूछता है-
मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि।।
... read more
जो कभी अपना था वो तक अब मेरा चेहरा भूल गया
बात इतनी है बस वो हर इक इक पल बीता भूल गया
आख़िर जो होना था आख़िर में वो ही मुकम्मल हुआ
हर किसी को खुश रखते रखते ख़ुद ही हँसना भूल गया
मैं परछाई की तरह रहता था हर वक़्त उसके आसपास
वो ही शायद मुझ को परछाई में देखना भूल गया
उसके लिए क़ैस कर लिया हमनें भी अब इश्क़ से सौदा
बाज़ार में क्या है मँहगा अब क्या है सस्ता भूल गया
जो कुछ भी माँगा उसने वो सब मैंने उसको ही दिया
जब ख़ुद की बारी आई तो क्या क्या था माँगना भूल गया
दुनिया के इस मायाजाल में बहुत ही बुरा फ़ँसा है वो
मुझ जैसे इंसाँ तक को वो अब "निर्भय" लगता भूल गया-
चश्म-ए-क़ातिल अँखड़ियाँ को देख पागल प्यार में
अब सुनो तुम करता हूँ तारीफ़ मैं विस्तार में
ये नज़र अब हुस्न पर रुक जाए भी तो फ़र्क़ क्या
दम-ब-दम पुर-अम्र लगता उस की ही गुफ़्तार में
गाल की जानिब ही झुकती हैं परी-रू की लटें
वो मिली उस रात दीवाली के ही त्योहार में
ये तबस्सुम देखकर बेदार सा हो जाता हूँ
इसलिए माँगा तबस्सुम हमनें भी उपहार में
देखकर रुख़सार को तेरे यकीं आया हमें
तू ही है माँगा ख़ुदा से हमनें जो दरबार में
वस्ल की इक इक घड़ी तक को तरसता था मैं भी
फूल भी अब खिल चुके हैं दिल के राह-ए-ख़ार में
चेहरा-ए-ज़ेबा की मैं तारीफ़ में क्या ही लिखूँ
पारसा कहता है "निर्भय" उस को ही अश'आर में-
देख माँ ख़ुद को मैं हटा भी न पाया
दुनिया के दलदल से बचा भी न पाया
ग़म दबा के कब तक रखूँ अपने दिल में
रुला के तुझको माँ हसा भी न पाया
चाहता तो था मैं तुझे सब बता दूँ
लग गले सारे ग़म भुला भी न पाया
तेरी आँखों में आँसू आ देख कर माँ
चैंन से ख़ुद को मैं सुला भी न पाया
माँ दिखाना पूरा जहाँ चाहता था
माफ़ करना माँ मैं दिखा भी न पाया
इक लिखा था ख़त बस तुझे और तुझको
मैं बिठा के तुझको सुना भी न पाया
उसकी आँखों में देख के लगता मुझको
फ़र्क़ माँ को "निर्भय" करा भी न पाया-
कतरा-ए-इश्क़ को कब तक मेरी ये रूह दयार को तरसे
जले मन तेरा भी किसी छुअन को तू भी करार को तरसे
तेरे दुख में तेरे सुख में मैनें हर पल तेरा साथ निभाया
तूने जो सिला दिया तू भी मेरे ही ए'तिबार को तरसे
तुझसे नाता तुझसे रिश्ता काहे मन समझ ना पाया
तेरी बेवफ़ाई पर हंसे सभी तू भी प्यार को तरसे
पल भर में बिख़र सी जाएँ सारी ख़ुशियाँ जमाल पे तेरे
टूटे हुए शीशे की तरह तू भी अपने निखार को तरसे
दिल की गहराई से दुआ देता है "निर्भय" तुझे ये पैहम
कि तू भी हर-नफ़स किसी और के शमीम-ए-यार को तरसे-
वो तो हर किसी से बस यूँ ही मिलती है
मग़र हमसे वो अपनी खुशी से मिलती है
हक़ीक़त में मिलना चाहते है हम उससे मग़र
वो तो सपना है सिर्फ़ सपने में ही मिलती है
उसे पता ही नहीं हम दीवाने हैं उसके कब से
शक्ल भी उसकी किसी परी-रू से मिलती है
घर के आइनों पर लिखा है तेरा नाम जब से
तब से मम्मी भी मुझसे खुशी से गले मिलती है
उसके सामने फ़ीक़ी पड़ जाए चाँदनी चाँद की भी
दिल-ए-मुज़्तर को तस्कीन उसे देखने से मिलती है
उसके नाज़ उठाने को कब से बैठे हैं हम इधर क़ैस
"निर्भय" देखो कब ये जिम्मेदारी हमें मिलती है-
आसमान-ए-दिल पर से दुखों के बादलों को हटा पाया नहीं
ज़ख़्म जो दिल पर लगे हुए थे उन्हें मैं अब तक भर पाया नहीं
कैसा वक़्त है कैसी बेक़सी है कैसी बे-रुख़ी है ये मोहतसिब
वक़्त ने वक़्त पर दिया ही नहीं और मैं भी कुछ कर पाया नहीं
न कल का पता है न आज का पता है न अब ख़ुद का पता है
जिस माँ ने पाला उसके लिए आज तक मैं कुछ कर पाया नहीं
काश अपने बूढ़े बाप को सुकून भरी ज़िंदगी दे पाता मैं मगर
अफ़सोस कि आज भी मैं उस क़ाबिल तक बन पाया नहीं
क्या गुनाह था उनका ख़ुदा जो मुझ जैसी उन्हें औलाद दी है
खुशी तो दूर की बात गम में भी उनका मैं सहारा बन पाया नहीं
दिन भर धक्के खाता रहता हूँ संभलने की अब हिम्मत ही नहीं
"निर्भय" सब कुछ गंवा कर भी मैं फ़िर शुरुआत कर पाया नहीं-
ग़म-ए-फ़ुर्क़त में किसी और का ज़िस्म पर उसके पैरहन देखा
रफ़ीक़-ए-राह को दौर-ए-हाज़िर में भी हमनें बदचलन देखा
निगह-बाँ चमक जाते हैं हमारे चार आँखें होते देख कर उस से
कलीम आसा हमनें भी उसके जैसा यहाँ एक हम-सुख़न देखा
ना कोई बड़ा है ना कोई छोटा है बस फ़र्क़ सोच का है यहाँ
हमनें भी ख़ुद को यहाँ कभी हयात का शंहशाह-ए-ज़मन देखा
वो भी सरेआम ज़िस्म अपना बेचकर ख़ुद पर नाज़ करने लगे
रस्म-ओ-रह-दुनिया में हमनें कभी उसका अच्छा आचरन देखा
राहत-ए-जाँ में जो ये सादगी है हमारे कुहन में हमारे "निर्भय"
किसी और पर कभी भी नहीं हमनें उसके जैसा बाँकपन देखा-
जहाँ चारों तरफ हरियाली है
जिधर देखो खुशहाली है
हर जगह होता सुंदर गान है
अपना हमारा भारत महान है
गौ रक्षा करते पुत्र सँभारी है
सनातनी यहाँ सब नर नारी हैं
समय पर होते यज्ञ विधान है
अपना हमारा भारत महान है
रीति रिवाज, संस्कृति प्यारी है
हर कर्म की परंपरा न्यारी है
रिश्ते, धर्म को मिलता मान है
अपना हमारा भारत महान है
राष्ट्र ये सब देशों में बलधारी है
भूमि ये राम कृष्ण अवतारी है
यहाँ "निर्भय" करता यश गान है
अपना हमारा भारत महान है-