दोस्ती भी संभल कर करना
क्योंकि मैंने अपने सबसे अच्छे
दोस्त को चंद मिनटों में अपने
विश्वास को तोड़ते देखा है
जिस पर था भरोसा आँख बंद करके
उसी को आँखों में आँसू का कारण
बनते देखा है
सबसे बुरा था लम्हा वो-
ख़ामोश रात के आंसू
सिसकती करवटें
तो चुप रह जाती हैं
तकिये की नमी
बिस्तर की सिलवटें
सवेरे सब कह जाती हैं-
बिछड़ कर तेरी याद में हम आंसू बहा लेते है,
पर तेरे अश्क़ भी मेरे नसीब में नही!
दीवार पे टंगी तस्वीरे जवाब नही देती।-
आंसू ही है जो जीवन भर हमारे साथ रहते है
दुख हो या सुख भावनाओं के रूप में बहते है
कभी सोचा न था इन आँखों से निकले
आंसू एक दिन व्यर्थ हो जाएंगे
अब तो यूँ लगने लगा है
की दिल तड़पता है
तो आंसू निकल
ही जाते है
हर दुख सह जाऊंगी पर आँसुओं को कैसे समझाऊंगी
लोग पढ़ लेते है मेरे आंसुओ से मेरा दर्द ना चाहते
हुए भी बयान कर जाते है मेरी मुहब्बत
की दास्तां जहां बहाये थे कभी
मैंने अपने बेशुमार
आंसू.....
कल तक इन आँखों से आंसू न गिरने दिया था
तुमने आज उन्ही आंसुओं से सौदा करने
चले ना जाने कहाँ से लाते हो तुम
इतनी नफरत की तुमने खून के
आंसुओं को भी पैसों में
तोल दिया...-
ज़िन्दगी के सभी दुखो को सहकर
जब तुम्हारी बाहों का आशियाना मिला.......
तब ज़िन्दगी के हर दुख से ऐसे अनजान हो गई
मानो तुमसे मिली खुशियों ने मेरी किस्मत ही पलट दी हो
पर दिनों दिन तुम्हारे बदलते व्यवहार
ने हमें तोड़ के रख दिया.....
आंसुओ को छुपाना कब सीख लिया पता ही न लगा
तुम्हे अंदाज़ा भी न हुआ कि कब मेरी
मुस्कुराहट की जगह आंसुओ ने ले ली
जब तुम्हे एहसास हुआ तब तक देर हो चुकी थी
हम तुम्हारी ज़िन्दगी से कब चले गए
तुम्हे पता भी न लगा.....
फूट फूट कर रोना चाहती थी पर रो ना सकी
क्योँकि उस दिन हमने आंसू छुपा लिए.......
-
अपनेपन में भी परायापन
खुशी में भी ना खुश
दर्द भी बेदर्द
महसूस होने लगा
तब हमने भी कह दिया कि जाओ....
आंसुओ को छुपा
दिल पे पत्थर रख
हालातो से समझौता कर
तब हमने भी कह दिया जाओ......
जब ना रही उम्मीद
बिखरे रिश्ते को समेटने की
हालातो से बेतहाश होने लगी
तब हमने भी कह दिया कि जाओ......
-
आँखों से छलक ही जाते है बेवक्त आँसू...
ख्याल जब -- जब उनका दिल में आ जाये💖-
किस्मत की लकीरों से शिकवा नहीं मुझे
ग़म तो सिर्फ इस बात का है सर आंखों पर रखने
वाले मां-बाप भी चुप रह गए मेरे ज़ख्म देखकर
-
वो काग़ज़ भी रद्दी हो गए हैं जनाब
जिन्हें आंसू की स्याही से लिखा था;-