# problems
जो परिस्थितियां हमारे विचारों के
मुताबिक नहीं होती।
वे ही हमें समस्याएं लगती हैं।-
बेटियां तो सबकी चरित्र हीन होती है
बस बेटे ही तो संस्कारी हुआ करते है !!-
बीबी लगती है प्यारी
बेटी को बोझ समझते हो
जन्म लेने से पहले ही
अरे ताऊ
ऐसे क्यों डरते हो
बेटे के जन्म लेने से पहले
ही सारे ख्वाब बुनते हो
गलती से गर हो जाए बेटी
अरे ताऊ
कैसे सर पीटते हो
बेटे पे जान लुटाते हो, बेटी लगती है भारी
बेटे को भेजते हो प्राइवेट स्कूल
बेटी क्यों जाती है सरकारी
बारी आये बहू की तो चाहिए
शिक्षित कन्या सुकुमारी
न मिलने पे
अरे ताऊ
कैसे दर ब दर भटकते हो
अरे ताऊ
ऐसे क्यों करते हो।।-
Jab yahi tha hona , to phir kyo Rona. Is corona kal me kitno apno ko khoya kitno ne apno ko paya ,to phir kyo Rona . unki yaad aayegi jante hai hum, to phir kyo Rona. Dushro ko khush dekh kar ,to phir kyo Rona. Is mahamari se sab guzare tere sath kuch hua , to phir kyo Rona . Zindagi ka naya tajurba hai, to phir kyo Rona . Chal utt subah bhi jaroor hogi rat hai , to phir kyo Rona . " आखिर क्यो रोना अगर है कोरोना"
-
देश में पापियों की तदाद बहुत अधिक हो गयी है
गंगा उफान पर आयी उनके पाप धोने के लिए,
लेकिन बेचारे जनता ही फंसे इसके भी जाल में
बाकी पापी सब बैठे है सुरक्षित दिल्ली के दरबार में...!!-
अरे सुन...
तू कहे तो अपने गम की नुमाइश करूं क्या।
तूने बिन मांगे ही दूरियां दे दी
अब तूझसे दूसरी और कोई फरमाइश करूं क्या।
मैंने तो तूझे मानने के लिए तमाम जतन किए थे
अब तूं ही बता
इस दिल को निकल तौहफे में भेजकर
तूझसे गुजारिश करू क्या।-
नटखट सी पुड़िया
जिसके प्रतिक्रिया के बिना
हर पोस्ट अधूरा हैं मेरा-