तुम हो
तूम्हारे होने से ही मेरा होना है
मेरी अमानत ही नही
मेरा वजूद हो तुम
तुमने कैसे सोच लिया
तुम बिन हूँ मैं !!
तुम मेरी ज़िन्दगी ही नही
रूह हो मेरी तुम
तुम हो तो मैं हूँ।।
-
Wallet में सिक्कों के साथ,
और एक अमानत रक्खी है,
तेरी तस्वीरों से भी प्यारी,
तेरी एक लिखावट रक्खी है।।
-
तूम जान हो मेरी, भले ही किसी और की अमानत हो,
पलभर का नशा या फ़ितूर नहीं बाकायदा क़यामत हो!
दुरी अब ख़त्म हुई ! रुह में आँ बसी रब की इनायत हो,
नापाक़ आशिक़ी या आवारगी नहीं मेरी रूहानियत हो!-
किसी ने थोड़ा सा अपना वक़्त दिया था मुझे कभी,
मैंने आज तक उसे इश्क समझ के संभाल रखा है।-
अमा यार! क्या बात करते हो 'अभि' परेशानी का डर
तो इस दो पल की जिंदगानी में हमें कभी लगा ही नहीं|1|
बस डर तो कमबख्त के इन पल भर की खुशियों से लगता
हैं जिन्होंने कभी चार कदम से ज़्यादा साथ दिया ही नहीं|2|-
बहुत जख्म दे रही है जिंदगी......
शायद अब ये दर्द की अमानत हो गई,
यूं मिलकर जो कोशिश की थी तुमने,
शायद इसीलिए आज जमानत हो गई।
वरना परिंदों से कैद होते हम आज भी,
खुली हवा में जिंदगी तो आसान हो गई।
शुक्रगुजार हूं आपका क्या कहूं मैं अब,
यू जिंदगी आपकी कर्जदार हो गई।
ना कोई शिकवा है ना शिकायत,
बस इस कायनात में इनायत हो गई।
जहां में खुश रह के खुशहाली बांटो,
बदहाली तो भंवरों से दूर हो गई।-
हमारी मोहब्बत पर इतनी इनायत हो,
मेरे दिल के कैदखाने की तू क़ैदी हो,
और ना ही कभी तेरी जमानत हो...-
हम इन शुरवीरों की ये शहादत ,
इनका बलिदान करा रहा अब इनकी इबादत,
इनके सिवा कौन यूँ करता है, इस देश की हिफाज़त,
मरते मरते भी ये कह जाते हैं, देश रहा अब तुम्हारी अमानत !
-
💕 तू नही तो क्या हुआ 💕
💕 दिल के आईने में तेरी अमानत ज़रूर है💕 💕एक तस्वीर बनके💕
💕 दिल के फ़साने में तेरी नियामत ज़रूर है💕
-