QUOTES ON #अमानत

#अमानत quotes

Trending | Latest
18 JUN 2019 AT 21:02

तुम हो
तूम्हारे होने से ही मेरा होना है
मेरी अमानत ही नही
मेरा वजूद हो तुम
तुमने कैसे सोच लिया
तुम बिन हूँ मैं !!
तुम मेरी ज़िन्दगी ही नही
रूह हो मेरी तुम
तुम हो तो मैं हूँ।।

-


10 SEP 2017 AT 21:49

Wallet में सिक्कों के साथ,
और एक अमानत रक्खी है,

तेरी तस्वीरों से भी प्यारी,
तेरी एक लिखावट रक्खी है।।

-


1 MAR 2020 AT 15:48

तूम जान हो मेरी, भले ही किसी और की अमानत हो,
पलभर का नशा या फ़ितूर नहीं बाकायदा क़यामत हो!
दुरी अब ख़त्म हुई ! रुह में आँ बसी रब की इनायत हो,
नापाक़ आशिक़ी या आवारगी नहीं मेरी रूहानियत हो!

-


16 OCT 2020 AT 21:30

हुँ किसी के पास.... अमानत

तू ... है कहीं ...अमानत मेरी

🍷
( हाली )

-


27 DEC 2019 AT 17:20

किसी ने थोड़ा सा अपना वक़्त दिया था मुझे कभी,
मैंने आज तक उसे इश्क समझ के संभाल रखा है।

-


1 NOV 2020 AT 13:40

अमा यार! क्या बात करते हो 'अभि' परेशानी का डर
तो इस दो पल की जिंदगानी में हमें कभी लगा ही नहीं|1|
बस डर तो कमबख्त के इन पल भर की खुशियों से लगता
हैं जिन्होंने कभी चार कदम से ज़्यादा साथ दिया ही नहीं|2|

-


14 JUL 2019 AT 5:18

बहुत जख्म दे रही है जिंदगी......
शायद अब ये दर्द की अमानत हो गई,
यूं मिलकर जो कोशिश की थी तुमने,
शायद इसीलिए आज जमानत हो गई।
वरना परिंदों से कैद होते हम आज भी,
खुली हवा में जिंदगी तो आसान हो गई।
शुक्रगुजार हूं आपका क्या कहूं मैं अब,
यू जिंदगी आपकी कर्जदार हो गई।
ना कोई शिकवा है ना शिकायत,
बस इस कायनात में इनायत हो गई।
जहां में खुश रह के खुशहाली बांटो,
बदहाली तो भंवरों से दूर हो गई।

-


17 SEP 2020 AT 13:56

हमारी मोहब्बत पर इतनी इनायत हो,
​मेरे ​दिल के कैदखाने की तू क़ैदी हो,
​और ना ही कभी तेरी जमानत हो...​

-


19 JUN 2020 AT 2:02

हम इन शुरवीरों की ये शहादत ,
इनका बलिदान करा रहा अब इनकी इबादत,
इनके सिवा कौन यूँ करता है, इस देश की हिफाज़त,
मरते मरते भी ये कह जाते हैं, देश रहा अब तुम्हारी अमानत !

-


15 MAY 2019 AT 1:20

💕 तू नही तो क्या हुआ 💕
💕 दिल के आईने में तेरी अमानत ज़रूर है💕 💕एक तस्वीर बनके💕
💕 दिल के फ़साने में तेरी नियामत ज़रूर है💕

-