बेसहारा क्या होता हैं
ये उस माँ से पूछिए
जिनका सहारा होते हुए
अनाथ आश्रम में रह रही हो
Shweta
-
कितना अज़ीब इत्तेफाक है न
ग़रीब घर के बच्चे
अनाथ आश्रम में
और
अमीर घर के बुजुर्ग
वृद्धा आश्रम मैं
मिलते हैं-
टूटते हुए तारो को देख चाँद को मांगते हो,
कभी टूटे सितारों को जुड़ता हुआ देख आया करो।
अपने चाँद को लेकर अनाथाश्रम जा आया करो।-
जख्मी का दर्द मिटाने कोई नहीं आया,
लेकिन, उसकी शायरी पसंद आयी तो..
शायरी से जख्मी का नाम मिटाने में लग गये..!-
क्यों ना अनाथाश्रम और वृद्धाश्रम
को मिला दिया जाये.....
इससे अनाथ बच्चों को माँ बाप....
और माँ बाप को बच्चे मिल जायगे.....-
जब सोचा बूढे माँ-बाप ने अनाथाश्रम की सीढ़ी पर बैठकर....
तब याद आई कि...कमी तो हम में ही थी,
प्यार, पढ़ाई लिखाई, शौक सब सिखाये कराये
लेकिन संस्कार देना तो हम भूल ही गये....!!
बड़े बूढों के साथ बिठाना, आदर सम्मान सीखाना, संस्कृति को सिखाने में
तो हम अपनी बेईज्जती समझा करते थे...!!-
आज मेरी माँ ने मुझे से पुछा
तुझे शादी किस लड़की से करनी हैं?
मेने बोला किसी अनाथालय की लड़की से
अब मेरी माँ पता नही क्यों मुझ से नाराज हैं।
-
लोगों ने प्यार का मजाक बना रखा हैं,
दो - चार दिनों की आशिक़ी को
प्यार बता रखा हैं,
ओर जिसने किया बचपन से प्यार
उसे ही घर से बाहर अनाथ आश्रम में बसा रखा हैं।-