Krishan Pratap Singh   (के☺️P😊सिंह🦁)
87 Followers · 142 Following

joker
Joined 14 March 2019


joker
Joined 14 March 2019
21 MAY 2019 AT 0:47


इस चेहरे पर बने
तिल को मत देख तू
मुझे तो तेरे गले
पर बने उस तिल
से मोह्बत है।

-


26 APR 2020 AT 20:16

ये दुनिया बड़ी दिखावटी हैं
पढ़ी लिखी होकर भी,ट्रांसफर किये गये दान कि पर्ची तक दिखाती हैं। मुझ से तो तुम कोई उम्मीद न करना,मैं व्यस्थ हु अपने उन लोगों से कॉल पर बातचीत करने में जिन्हें वास्तव में इस तरह कि सहायता की जरूरत हैं।
(अगर आप किसी कि सहायता ही करना चाहते है तो पहले अपने परिवार के उन लोगो की सहायता करे जो आर्थिक रूप से काफ़ी परेशान हैं। वो जिंदगी में आपके कहि न कहीं जरूर काम आयेंगे ओर अगर वो कभी हेल्प नही भी कर सकें तो कम से कम आप को इस बात की ख़ुशी तो होगी की आपका पैसा आपके परिवार के लोगो के काम तो आया)



-


2 APR 2020 AT 0:43

मुझे दिल से चाहने वालो
बदल जाओगे तुम,
जब जेब मे पैसा न होगा
तो बस सम्भल जाओगे तुम।।

-


16 FEB 2020 AT 23:50

झूम ले मौज ले पर याद रहे इतना भी,
दुनिया जालिम है ये हर्जाना बड़ा लेती है।।

-


16 FEB 2020 AT 10:37

मुझी को बेवफा मुझे ही कोसते हो अभी।
तू ना तो ना सही,तेरे सिवा शराब भी है ।।

-


15 FEB 2020 AT 16:50

अपने दिल से मेरे रिश्ते को मिटाने वाले।

अब ना लौटेंगे तेरे शहर से जाने वाले।।

-


7 FEB 2020 AT 8:00

अच्छा हुआ कि मेरी मोहब्बत
बस एक तरफा थी
जो मैं उसे कभी बता न सका
अगर बता देता तो शायद
आज एक गुलाब की जिन्दगी अधुरी
रह जाती।

-


8 JAN 2020 AT 9:29

प्रकृति ने जिन्हें पूर्ण बनाया है
वे छोटी-मोटी असफलताओ से
घबराकर इतने कुंठित हो जाते है
की अपना जीवन समाप्त कर लेते है।
कभी सुना है किसी विकलांग ने जीवन से
निराश होकर आत्महत्या की हो।

-


30 DEC 2019 AT 15:59

कल इस साल का आखिरी दिन है
समझ नही आ रहा
क्या ?
मेरी इस आख़री मोहब्बत को
आखरी बार दिल की बात बता दु
क्या पता ये आखरी दिन मुझे कुछ खुशी दे जाये
या फिर हमेशा के लिए एक दर्द।

-


20 DEC 2019 AT 17:16

बस एक बात
पूछनी
थी!
वो "क्या" ?
बस यहीं की
"चाये" पीते है आप ?

-


Fetching Krishan Pratap Singh Quotes