Dan Singh HolkaR  
1.1k Followers · 1.3k Following

read more
Joined 9 January 2018


read more
Joined 9 January 2018
31 OCT 2024 AT 13:24

शुभ दीपावली

दीयें तो सभी जलाते है,
बस आप अपनी ईमान का एक दीया जलायें रखना,
घर आंगन तो सज ही जायेंगे,
बस आप अपनी छवि सजायें रखना,
मिठाइयां बेशक मीठी ही होती है,
बस आप अपने रिश्तों में हमेशा मिठास बनाये रखना,
इसी के साथ शुभ दीपावाली आपका दिन शुभ हो,

-


31 OCT 2024 AT 10:08

प्यार भरे रिश्तों का बंधन कभी ना टूटे ,
इस दिवाली सभी के दिलों में खुशियाँ झूले..!!

!!!!...... शुभ दीपावली.....!!!!🪔🎇🪔

-


16 OCT 2024 AT 14:54


अलखनन्दा से गहरी तुम्हारी आँखे,
कल - कल बहती नदि.......
Read more captions....

-


16 OCT 2024 AT 14:51

ना दीदार हुआ ना मिल सका तुमसे,
फिर भी... ऐसा लगता है एक अपना सा नाता है तुमसे

तस्वीर देख तुम्हारी बस तकते जाना उसको,
सुध-बुद्ध ना रहती अब जबसे देखा है तुमको।

अलखनन्दा से गहरी तुम्हारी आँखे,
कल - कल बहती नदियों सी तुम्हारी बातें।

पहाड़ो से निकलते झरने से बाल तुम्हारे मन्त्रमुग्ध
हर कोई हो जाए चेहरे पे ऐसा आकर्षण तुम्हारे।

जो सोचु तो वो विचार हो तुम,
जो बोलू तो वो बात हो तुम।

जो लिखू तो वो शब्द हो तुम,
जो रात छोड़ दिन मे भी आये वो ख्वाब हो तुम।

देख तुम्हारे तेज को सूरज भी नतमस्तक हो जाए,
देख तुम्हारे ठंडक (दयालुता) चाँद भी झुक जाए।

सरकार... लिखना चाहता हूँ बहुत कुछ,
लिख सकता हूँ बहुत कुछ।

जो लिखना चाहू तो शब्द कम पड़ जाए,
जो बोलना चाहू तो शाम ढल जाए

-


15 OCT 2024 AT 17:00

Snapchat streaks se
bhi nahi seekha tumne
ki rishtey dono
taraf se nibhaaye
jaate hain.!

-


13 OCT 2024 AT 16:05

मेरे हाथो के गुलाब ...... सरकार
तुझ तक पहुंचने में थोड़ा समय लगेगा
ये गुलाब अभी श्रीं राधा रानी के पास जाऐगा 
राधा रानी स्वयं ये गुलाब और मेरी रूह की खुशबू तुम तक पहुंचाएंगे
ओर तुम्हे गुरु के होने का ऐसास  कराऐगे
श्री राधे

-


12 OCT 2024 AT 3:19

जमीन पर गिरती हुई राव,
कहती है हर बार यही बात।
सिगरेट के हर कश के साथ,
आपकी जिंदगी होती है खाक।।

-


10 OCT 2024 AT 16:38

तुम छोड़ो भी कुछ कहने को,
मैं कहता हूं मुझे कहने दो
एकतरफ़ा इश्क ही बेहतर है,
मैं करता हूँ तुम रहने दो

-


10 OCT 2024 AT 11:35

Dukh Ki Koi Seema Nahi, Jaise Hamne Apna Watan Kho Diye
Tanha Raat Ke Andhere Me,Bharat Ne Apna Ratan Kho Diya
ॐ शांति
🥲🥲🥲

-


6 OCT 2024 AT 7:29

मेरा न हो कर भी वो मेरा-सा है
वो मुस्कुराए तो मैं मुस्कुरा दूं....
मेरा इश्क बस इतना सा है

खुले आसमान में, वर्षा रूपी बरसात है
वो मुझे वर्षा की तरह पसंद है
मेरा इश्क बस इतना सा है ।

उसे पाने की चाहत नहीं, सब्र सा है
वो मेरी तरफ देखे, मैं नजरें चुरा लूं
मेरा इश्क बस इतना सा है ।

वो मेरे लिए मेरे जीवन में सुकून सा हैं
भले रहे वो बेखबर मैं फिर भी उस ही को चाहूं
मेरा इश्क बस इतना सा है

मेरी अमावसी रातों में वो पूनम के चांद सा है
उसके साथ का ख्वाब नहीं बस ख्वाबों में उसे देखना चाहूं

-


Fetching Dan Singh HolkaR Quotes