ओवैसी ने श्रीराम का मजाक उड़ाया : सुरक्षित
आमिरखान ने शिव का मजाक उड़ाया : सुरक्षित
ज़ाकिरनाइक ने भगवान गणेश का मजाक उड़ाया : सुरक्षित
JNU के कामरेड ने माँदुर्गा का अपमान किया : सुरक्षित
कमलेश तिवारी ने मुहम्मद की आलोचना की : गोली मारकर हत्या
बावजूद कहते है इस्लाम एक शांतिपूर्ण धर्म है।-
Book me participate krne ke liye hme Contact kre.
Insta Handel - @yogeshg... read more
भूतकाल से सबक सीख,
भविष्य को सुधारना सीख,
भविष्य निर्भर है कर्म पर,
तू कर्म पथ पर चलना सीख।-
अजीब दास्तां है जिंदगी की....
जिसे भूलना चाहते हैं,
उसे भूल नहीं पाते...
और जिसे याद रखना चाहते हैं,
उसे याद रख नहीं पाते...!!-
सच जानते हुए...
उसे स्वीकार करना,
सच और स्वीकार के बीच जो वक्त होता है,
वो काटना सबसे मुश्किल होता है...!!-
मरना किसको कहते हैं...
यह हम अच्छे से जानते हैं,
किस्तों में खुदकुशी का मजा दिया है जिंदगी ने,
अब इससे भी ज्यादा कौन मारेगा हमें...!!-
जब इंसान खुद से खो जाता है,
तब अच्छा-बुरा, सही-गलत कुछ भी हो,
उसके लिए कोई मायने नहीं रखता...!!-
पूरा जहां खरीद रहे थे जिसकी खुशी के लिए,
एक बार भी नहीं पूछा उससे उसकी खुशी...!!-
जिनके लहजे बड़े रसीले होते हैं,
वो लोग अंदर से बड़े ज़हरीले होते हैं....!!-
मेरी खुशी के बारे में,
और मैंने सिर्फ सोचा उसी की
खुशी के बारे में...!!-