अनसुना करते हैं..
अनचाही यादों के..
झरोखों से बच कर ..
निकलते हैं सरकार..-
सुनो
अनचाही सिर्फ
बेटियाँ ही नहिं होती
बहुएँ भी होती हैं जी.
वो बहुएँ जो
लाखों का दहेज
लाने वाली लड़की
को रिजैक्ट करके..
कम दहेज के
साथ लानी पड़ती हैं..
बेटे की ज़िद
या खुशी की
वजह से
💖
Rजू
-
सिर्फ़ मुझे मालुम है, कि दिल उसका उसपे ढलता है।
सुना है जमाने का इल्म है,
कि उसका और मेरा चलता है।
-
कुछ अलग जीने की चाह
कुछ नया कर दिखाने का जोश
रोज़ नए मायने तलाशती जिंदगी
रोज़ नए आयाम तलाशती हसरतें
आपने आप में खोये कुछ अरमान मेरे
अपने आप को तलाशते वो प्यारे से अहसास
और हाँ नींद से बैर करती वो कुछ नाकाम कोशिशें
और वो मुझे चिढ़ाती हुयी तुम्हारी कुछ हसीं यादें
आज वक्त के साथ बहुत दूर जा रही है
और मुझसे ये कह रही है की
ये इतनी भागम भाग क्यूँ है
आओ कुछ पल साथ बैठ कर
काम का बोझ कुछ हल्का कर लें
क्यूंकि ये वक़्त छूट रहा हाथों से
और ना जाने कितने ज़ख्म कितने मरहम दे रहा है
तो क्यूँ ना बह जाए इस वक़्त में बहाव में
मुक्त होने अपनी अपनी परेशानियों से
और कर दे आज़ाद इन लम्हों की गिरफ्त को
जो बांधे हुए है हमें एक अनचाही डोर से-
स्थिति मेरे बस में नहीं
ख़्यालों ने भी साथ है छोड़ा
बीत रही अनचाही घड़ियां
विद्रोह का मर्म है थोड़ा-
बुरा हूं या अच्छा हूं मैं नहीं जानता
मतलबी नहीं मैं इतना बस मैं अपने बारे जानता
तुझसे मोहब्बत तो रोज की है हर पल हर बात की है
तेरा ही नुकसान ना करदूँ अपनी हवस मे मेरे सनम
बस इसी लिए और बस इसी लिए तुझसे मैं दूर भागता
मैंने खुद तुम्हें मजबूर किया है
मुझसे नफरत करने के लिए
काश तुम भी चली जाओ मुझसे दूर
मेरी अनचाही मोहब्बत के लिए.....-
तुम्हारे वजूद पर कोई सवाल नहीं
तुम खुद एक जवाब हो कोई ख्याल नहीं
ऐसी किसी अनचाही बातों से कभी ना घबराना तुम
ये दुनिया है यार ये अच्छों को जीने नहीं देती
और बुरों को रहने नहीं देती
सूरज ☀ तुम्हारे लिए भी निकलेगा
थोड़ा इंतजार करो तुम
ऐसी किसी अनचाही बातों से कभी ना घबराना तुम...-
अगर किसी के घर में एक से अधिक
बेटियाँ नज़र आएँ तो
इसका मतलब ये नहीं कि
वहाँ बेटियों को अधिक चाहते हैं
बल्कि
हकिकत तो ये है कि ..
वो अनचाही पैदा हुई हैं..
हर बार ..
बेटे की चाहत में
-
I have to stand with my self-respect
without my fault
anywhere
sometimes for some relations
you should try saving
relationship than
anything.
Anchahi-
Opening the pages
Of my favourite book again..!!
Like the rain hiding from ages
Has fallen again...!!
Like i asked from myself
When will i meet you again ?
Anchahi-