दिखावे की तमीज से ज्यादा बेहतर है,
मेरा प्राकृतिक अवस्था का बिगड़ापान।-
College student....
Writer....
https://www.instagram.com/tamta_ritik/
दिखावे की तमीज से ज्यादा बेहतर है,
मेरा प्राकृतिक अवस्था का बिगड़ापान।-
ये साम जैसे जैसे गुजर रही है,
लगता है तुम्हे धीरे धीरे..
खो रहा हूं।-
चांद से करते हो मेरे महबूब का ज़िक्र
जमीं से धब्बे देखे है मैने चांद पर
और उसका चेहरा,
बिल्कुल साफ है।-
छोड़ो फिर कभी संवर लेना,
आज ऐसे ही देख लेने दो।
वक्त जरा कम है.....-
मैं जानता हूं ..
ये सच नहीं है जिंदगी का,
मेरे कमरे की खिड़की
मुझे दिखाती है
सच्चाई।
मेरे कमरे की खिड़की
मुझे हर सवेरे नए सिरे से जीना सिखाती है।-
उसे शहर में फ्लैट चाहिए था।
मगर घर मैने गांव में बनवाया,
फिर मैं गंवार हो गया ....
उसने जाते जाते बताया ....
और ये आखरी था। की उसने कुछ बताया।
-