जय महाकाल 🙏
-
नाविक बनने का हुनर सीख रहा हूँ,
चल रहा हूँ मैं... read more
मोहब्बत की हथेली पर जुनू का जाम रख दूंगा
अगर बेटी हुयी मेरी तुम्हारा नाम रख दूंगा...-
खुशियों के पल तुम्हारी हर पल में हजार हों,
जिन्दगी में तुम्हारी हद से ज्यादा प्यार हों,
आज का व्रत, वो चांद, वो दीपक,
वो जल से भरी हुयी गगरी,
वो चांद को निहारती हुयी छलनी,
जिसके लिए है,
उसकी खुशियाँ हर पल में हजार हों,
जिन्दगी में तुम्हारी हद से ज्यादा प्यार हों...-
आज से हर पल को जी लूँ ऐसी शुरुआत की है
देखते हैं! कितनी बरसात की है,
सूरज से पहले उठने का ठाना है आज से
देखते हैं! बरकत कितनी है आज से,
और तुम मुझे अब रोज टोक देना ऐ मेरे दोस्त!
अगर 6 बजे से किसी दिन sms ना आए तुम्हें...-
नयी चप्पल पहनने से पहले
पुराने कांटों को निकाल लो,
जिंदगी का एक अलग फलसफा है.
नए रिश्ते जोड़ने से पहले
पुराने शिकवों को सुधार लो...-
मुझसे पूछा मेरी दोस्त ने एक दिन
मुझसे शादी कब करोगे,
मैंने कहा जिस दिन मैं तुम्हें
जहर भी दूँ और तुम पी लो,
जिस दिन मुझ पर इतना भरोसा हो जाए उस दिन...-
एक बार जो गिर गया नजरों से
फिर उसे निगाहों में नहीं चढा़ता,
किसी बुरे वक्त में साथ छोड़ा हो जिसने
फिर उसके साथ एक कदम नहीं बढ़ाता... 🙏-
_*एक दोस्त*_
हमेशा के लिए दोस्त ही रहे तो अच्छा है,
उसके साथ रिश्तों के मायने बदलने से
खुशियों की परिभाषा देना जरा कठिन होता है
खुशी साथ है तो ग़म भी साथ आ ही जाते हैं
इसीलिए कुछ रिश्तों को पा लेना सहीं नहीं
उनका एक वक्त तक साथ होना भी जिंदगी है
खुशियाँ तो हज़ारों हैं पर एक दोस्ती ही सही है...-