तुम भी कभी मेरे लिए कोई दुआ कर लो..
अपने रब से मुझे माँग लो..-
Mann Mishra
1.9k Followers · 119 Following
खुली क़िताब सी मैं,जितना मर्जी पढ़ लो, लेकिन लिखने की इजाज़त नही है कुछ भी...
Joined 31 March 2019
28 AUG AT 18:56
प्रेम भावनाएँ अहसास सब ने पता बदल लिया..
उनका पता बताओ तो भेजूँ कुछ लेखनी..-
27 AUG AT 19:23
अक़्सर प्रेमिकाएँ प्रेम देने तक ही सीमित रही..
नहीं मिलता प्रेमी पर किसी औऱ तरह का हक़..-
23 AUG AT 19:26
तुम पूछो कैसी हो तुम औऱ मैं इठलाती बताऊँ..
केवल शब्दों से नही तुम्हारे बालों से खेलना है मुझे..-
20 AUG AT 12:15
रास्ता रोकेगी तुम्हारा..
कानों में चुभेगी..
कल आज औऱ कल भी..
इसी रास्ते से जाओगे..
फिर कब तक बचोगे..-