वो वजह पूछता रह गया
ओर हम वजह छिपाते रह गए
यही अंत था उस कहानी का
जिसके सपने देखने वो सोता रहा
ओर हम उन सपनों से
बचने के लिये खुदको जगाते रहे-
13 DEC 2019 AT 13:11
23 MAR 2018 AT 8:22
कुछ करना है तो दिल पे दस्तक
दे जाए ऐसा कुछ करदो,
नज़रोंसे तो अच्छी चीजें हमेशासे
नजरअंदाज होती आयी है।-
9 MAR 2017 AT 22:34
उसकी सबसे अच्छी बात है मुझसे इश्क़ के लिए सोचती है।
उसकी सबसे बुरी बात है मुझसे इश्क़ के लिए सिर्फ सोचती है।-
15 APR 2020 AT 9:39
जो चीज़ अच्छी लगे उसकी तारीफ़ होनी चाहिए,
चाहे वो इश्क़ हो या क़ामयाबी, ख़ूबसूरती हो या तिल की निशानी..!-
22 SEP 2020 AT 21:39
जानाँ! हूँ अगर मैं बुरा, तो लाख बुरा सही
है तू कितनी भी अच्छी, मगर है तो मुझमें ही-
11 AUG 2020 AT 22:55
अच्छी लड़कियाँ मुहब्बत की जुदाई में सिगरेट नहीं जलाती
बल्कि अल्लाह की तरफ़ रुजू करती हैं-
18 APR 2019 AT 8:07
चरागों से दोस्ती अच्छी नहीं सचिन
दिल है तेरा मोम का, कुछ तो ख्याल कर
-©सचिन यादव-
26 JUL 2019 AT 18:34
मैं उम्र भर तन्हा ही ठीक हूँ,
लोग कहते हैं.....
तुम्हें पा कर हमनें सब कुछ खो दिया।।-