QUOTES ON #अघोरी

#अघोरी quotes

Trending | Latest
18 NOV 2021 AT 12:55

सुनो अघोरी,
नहीं चढ़ाती तुझे धतूरा,
छिद्रित करता यह देह तेरी।
(रचना अनुशीर्षक में पढ़िए)

-


24 DEC 2021 AT 16:22

वर्णनातीत तुम हो अघोरी
अवीरा मैं प्रियतमा तुम्हारी
(अनुशीर्षक में पढ़िए)

-



हे अविनाशी अनंत अघोरी,
सब जग है तुम बिन त्राहि त्राहि
है त्रिपुण्ड के विध्वंशकारी
दरस को तुम्हरे हम अभिलाषी।

हे अविनाशी अनंत अघोरी,
चरम पर पाप, है पूण्य पर भारी
हे त्रिलोक के अधिकारी,
संहार करो प्रभु, हमें पुण्य अति प्यारी।

हे अविनाशी अनंत अघोरी,
कल्याण करो हे सदा सबुरी
ध्यान धरूँ हे नाथ तुम्हारी,
प्रकट हो दूर करो कष्ट हमारी।

-


16 JUN 2020 AT 17:07

जितना जिसके भाग्य में लिखा वो उतना पाता है,
मेरे भोले के दरबार में सबका खाता है ।

-


27 AUG 2019 AT 19:07

PUsh YoURselF BecaUSe NO one Else iS gOIng To dO it foR yoU.

-


18 JUN 2020 AT 1:22

पूरा आदिपुर शहर घूमकर आया
शाश्वत की खोज में
और आप महोदय जा कर बैठे हो
शिव शंकर भोले की गोद में

-


29 MAY 2020 AT 7:59

तुमसे ही तो पूर्ण हूँ मैं,
बिन तुम्हारे तो शून्य हूँ मैं।

तुमसे ही तो संसार है,
बिन तुम्हारे तो सब बेकार है।

तुमसे ही तो चारों धाम हैं
बिन तुम्हारे तो सब शमशान है।

-शैव रवि राज राजपूत

-


20 JUL 2021 AT 11:32

देवा तेरा क्रोध भयंकर ,
सब कहते तुझे भोले शंकर ,

भूत प्रेत सब तेरे साथी ,
भस्म राख लिये सब शमशान के वासी ,

संसार के मोह से परे हो तुम तो ,
दर पर तेरे अब मोक्ष दिला तो हमको ,

भक्ती मे 'तेरी अब तो लिन हो जाऊ ,
साधू बनू न संत बनू ,मै तो तेरा अघोरी बन जाऊ .....

-


21 APR 2020 AT 21:51

भले ही मेरी जेब में
थोडी सी फ़कीरी है ,
पर मेरा जिगरा
कैलाशी रहेगा..!

-


18 JUN 2017 AT 8:07

अघोरियो का स्वामी भी तू
माहाकाल एकान्की भी तू
तू ही रुद्र त्रिनेत्र भी तू
तू हि विश है अमृत भी तू
जीवन भी और सार भी है तू..!

-