बस थोड़ा सब्र रख
सारे सवालों के जवाब खुद ब खुद मिल जाएंगे-
Gaurav kumar Raychand
(अघोरी बाबा)
5 Followers · 4 Following
ᵂᵃʰᵉᵍᵘʳᵘ ᴶⁱ ˢᵃʸˢ ᴴᵃᵘⁿˢˡᵃ ᴿᵃᵏʰ ᴰᵒˡⁱ ᴺᵃ ᴰⁱⁿ ᴬᵃᵘⁿᵍᵃ ᴮˢ ᴮᵒˡⁱ ᴺᵃ
Joined 4 August 2019
15 JUN 2021 AT 14:09
17 MAY 2021 AT 9:27
किसी को उजाड़ कर बसे तो क्या बसे
किसी को रुला कर हांसे तो क्या हांसे।-
14 FEB 2021 AT 20:31
अर्ज किया है कि
इश्क के नशे में बेकाबू मत बनना
बाबा बन जाना पर किसी का बाबू मत बनना-
21 DEC 2020 AT 20:44
तुम्हारे आने से पहले मैं खुद में मुकम्मल था
तो फिर क्यों ?
तुम्हारे जाने के बाद अधूरा सा हो गया हूँ..-
4 SEP 2020 AT 9:44
कुछ रूठ गए कुछ टूट गए
नहीं भूल पाता मैं उन ख्वाबों को
जो अधूरे छूट गए-
4 SEP 2020 AT 9:37
Ek Tha Raja
Ek Thi Rani
Rani ka Tha Male Best Friend
Aur Ho Gyi Khatam Kahani-
4 SEP 2020 AT 9:22
रिया वाले जमाने में
राधा वाला प्यार ढूंढोगे तो कटेगा ही ना-
4 SEP 2020 AT 9:15
जिस्म तो तुमसे तुम्हारा कोई भी बांट लेगा
अगर मेरे जैसा तेरा दर्द बांट लेगा तो बताना-
10 AUG 2020 AT 12:15
तुम्हें अगर उसे हर घड़ी बताना पड़े
हर बात पर जताना पड़े
कि तुम्हें उसकी जरूरत है
तो फिर काहे की जरूरत है-