QUOTES ON #अगले_जन्म

#अगले_जन्म quotes

Trending | Latest
9 JUN 2020 AT 6:28

अभी जो नज़रे मिलाने से कतराते हो ना मुझसे
कल फिर नज़रों में ना बस जाऊ तो कहना...
अभी जो वक़्त नहीं तुम्हारे पास हमारे लिए
कल फिर हर घड़ी तुझे ना याद आऊ तो कहना...
अभी जिस समाज की दुहाई देकर कहते हो दुर रहने को
कल फिर मुझसे मिलने को ना तड़पो तो कहना...

माना नसीबा में नहीं लिखे हो तुम मेरे मै तेरी
कल फिर तुझे तेरे हमसफ़र में ही नजर ना आऊ तो कहना...
जब जब बात होगी तेरी ज़िन्दगी में किसी के साथ की,प्यार की
तेरे बंद होंठों पे भी मेरा नाम ना आए तो कहना..✍️

-


22 SEP 2021 AT 15:17

सोच रहें हैं अगले जन्म में थोड़ा अच्छा नसीब लेकर आऊं
इस जनम में तो अब कुछ नहीं होने वाला रे देवा रे देवा

-


24 DEC 2020 AT 13:06

यादों के पन्ने से

"मुलाक़ात"
(...caption)

-


23 DEC 2019 AT 16:28

मोहब्बत की अजमाईस दे दे कर थक गई हूँ ऐ खुदा,
कुछ इस कदर लिख दे मेरी किस्मत में अब उसे
कि मौत के बाद अगले जनम में भी वही मिले,,

-


5 MAY 2021 AT 16:31

इस बार तो नही, पर अगले जन्म में मैं तुमसे तुम्हारा प्रथम प्रेम बनकर मिलूंगी और अनंत हो जाऊंगी...!!!

-


1 NOV 2022 AT 12:04

ऐ खुदा ! सब्र कर लूं इस जन्म में,
तो अगले जन्म उससे मुझे जरूर मिलाना ।
कर ली हैं मोहब्बत मैने उससे जी जान से,
मुझे अब हर जन्म में उसे ही चाहना।।

-


20 SEP 2020 AT 20:13

क्या कभी वो समय आएगा
जब कोई हमें भी लिख पाएगा

दर्द में नहीं, प्यार में हमारे
वो हमसा ही, शायर बन जाएगा



-


26 MAY 2020 AT 15:17

अगले जनम में मुझे जल्दी मिल जाना,
मुझे बहुत कुछ तब,तुम्हारे साथ जीना है।

-


26 DEC 2018 AT 16:01

अगले जन्म जब तुमसे कभी मुलाकात हो
चाहूँगा वही सुबह वही दोपहर वही शाम हो

-


7 AUG 2022 AT 10:17

जबतक ये संसार रहेगा।
जिंदा मेरा प्यार रहेगा।
अगर इस जन्म में तुम न मिली
तो अगले जन्म में इंतज़ार रहेगा।

-