अभी जो नज़रे मिलाने से कतराते हो ना मुझसे
कल फिर नज़रों में ना बस जाऊ तो कहना...
अभी जो वक़्त नहीं तुम्हारे पास हमारे लिए
कल फिर हर घड़ी तुझे ना याद आऊ तो कहना...
अभी जिस समाज की दुहाई देकर कहते हो दुर रहने को
कल फिर मुझसे मिलने को ना तड़पो तो कहना...
माना नसीबा में नहीं लिखे हो तुम मेरे मै तेरी
कल फिर तुझे तेरे हमसफ़र में ही नजर ना आऊ तो कहना...
जब जब बात होगी तेरी ज़िन्दगी में किसी के साथ की,प्यार की
तेरे बंद होंठों पे भी मेरा नाम ना आए तो कहना..✍️-
सोच रहें हैं अगले जन्म में थोड़ा अच्छा नसीब लेकर आऊं
इस जनम में तो अब कुछ नहीं होने वाला रे देवा रे देवा-
मोहब्बत की अजमाईस दे दे कर थक गई हूँ ऐ खुदा,
कुछ इस कदर लिख दे मेरी किस्मत में अब उसे
कि मौत के बाद अगले जनम में भी वही मिले,,-
इस बार तो नही, पर अगले जन्म में मैं तुमसे तुम्हारा प्रथम प्रेम बनकर मिलूंगी और अनंत हो जाऊंगी...!!!
-
ऐ खुदा ! सब्र कर लूं इस जन्म में,
तो अगले जन्म उससे मुझे जरूर मिलाना ।
कर ली हैं मोहब्बत मैने उससे जी जान से,
मुझे अब हर जन्म में उसे ही चाहना।।-
क्या कभी वो समय आएगा
जब कोई हमें भी लिख पाएगा
दर्द में नहीं, प्यार में हमारे
वो हमसा ही, शायर बन जाएगा
-
अगले जन्म जब तुमसे कभी मुलाकात हो
चाहूँगा वही सुबह वही दोपहर वही शाम हो-
जबतक ये संसार रहेगा।
जिंदा मेरा प्यार रहेगा।
अगर इस जन्म में तुम न मिली
तो अगले जन्म में इंतज़ार रहेगा।-