मनुष्य के जीवन में दुःख दूसरी माँ समान होती है।
-
#मन्नत_शायरी
Twitter- @randhirsahgal
Koo- @randh... read more
जब जब सत्ताधारी हिंदी को अहिंदियों पर थोपेगा
क्या पश्चिम में क्या दक्षिण में हिंदी भाषी रोएगा।-
वो जो कट गई रात तुम्हारी बाहों में
मत पूछो की अब दिन कैसे गुजरता है।-
इसी दुनिया में हम हैं इसी दुनिया में तुम हो
तुम्हारी खुशियों में हम हैं हमारी खुशियों में तुम हो
बरसते बादल में हम हैं उगते सूरज में तुम हो
धरा पर गिरते ओस में हम हैं गगन से गिरते वर्षा में तुम हो-
पहली बार मिलने की खुशी हम दोनों प्रत्यक्ष रूप से प्रदर्शित नहीं कर पा रहे थे। मगर उस दिन उसकी आँखों मे एक अलग ही चमक थी। कुछ क्षण वो मौन रहकर अपने दिल की बात कहती है "प्रेम के चुम्बन का स्पर्श कितना निराला होता है न" सहसा ही मेरे आंखों से प्रेम छलक पड़ा मानो कोई बाँध टूट गयी हो जल के वेग से।
-
तुझसे दूर लेकिन तेरे पास खड़े हैं
ए सनम हम तेरे उम्मीद से परे हैं
इन छोटी छोटी आँखों में
देखो न सपने कितने बड़े हैं।-
मेरे साथ ये मंजर यूं हो
आंखे खोलूं तो सामने तू हो
तेरे गेसुओं में मेरी उंगलियां उलझी हो
मेरे बदन से तेरा बदन लिपटा हो-