नमस्कार 🙏 सभी दीदी को और
बहुत बहुत प्यार सभी छोटों को और
तहें दिल से शुक्रिया मेरे प्यारे दोस्तों को
आज बहुत अरसे बाद yourQuote पर
आकर और आप सभी को पढ़कर
बहुत अच्छा लग रहा है…..
“ क़िस्मत लेकर आना और
कर्म लेकर जाना
बस इसी का नाम ज़िन्दगी हैं “
आप सभी की
रीतु-
🎂2nd March🌹🌹
कभी-कभी दर्द और घबराहट
इतनी होती हैं कि
रोने के लिये बैठो तो
ना रोना आता है और
ना ही ऑंख से
ऑंसू निकलते हैं
बस ये “दिल” खून के
ऑंसू रोता है जो
किसी को दिखता नहीं…!!!-
पहले की लड़कियाँ अपने परदेशी
boyfriend को बड़े प्यार से
“बाबुजी” कहती थी और
आजकल की लड़कियाँ अपने
boyfriend को बड़े प्यार से
“बाबु” कहतीं हैं
ये कैसा कलयुग है भगवान
पहले बाबुजी और
अब बाबु ……….
इसके आगे क्या
चाचा या ताया, या मेरा …..-
ये आँसू मेरे दिल की ज़ुबान है……
बर्बादियों कीं अजब दास्ताँ हूँ कि
दो नैनों में आँसू भरें है…..
निन्दीया कैसे समायें…..
ये आँसू मेरे दिल की ज़ुबान है..!!!!-
आज हम 10 मीनट के लिए अपना मोबाइल
switch off कर देंगे किसी से कोई
बात चित नहीं हो पायेगी
कृपया आप सभी से निवेदन है कि
आप हमारे भावनाओं को समझें
ऐसा करना पड़ेगा हमें
क्योंकि ज़्यादा मोबाइल चलाना
सेहत के लिए हानिकारक है ना और
हमारा इतना बड़ा बलिदान जाया न हो
उसे सेलिब्रिट करने के लिए
हम केक लाकर रखे हैं
जैसे ही 2 मीनट बीतेगा
हम केक काटेंगे
और 8 मीनट का हम
इन्तज़ार नहीं कर सकते..!!-
हमसे पुछो क्या होता है
बिना दिल के जिये जाना ......
ज़िंदगी में मौक़े तो
मिलते रहते हैं
परंतु
रिश्ते में दोबारा मौक़ा
बहुत मुश्किल से
मिलता है
कान्हा जी ने
हम औरतों के
भाग में समृद्धि ,
स्नेह और सम्मान
तीनों लिखा है
परन्तु
अपनेपन के
प्यार का सुख
लिखना भूल गये ....!!!!-
शरद पूर्णिमा के दिन चाँद अपनी
चंचलता से चाँदनी को लुभाता है
आहें भर भर इठलाता बलखाता है और
अपनी ओर आकर्षित करने की
कोशिश करता हैं ..!!!!
-
कोई तो रोएगा
मेरे जनाजे पर
कोई तो कहेगा
हाये .....जान थी मेरी,
कुछ उलझने
वक़्त पर भी
छोड़ देने चाहिए
बेशक जवाब
देर से मिलेगा
मगर मिलेगा
ज़रूर और
शायद बेहतर भी......-
ज़िन्दगी को जीना आसान नहीं होता राधे
उसे आसान बनाना पड़ता है
कैसे.....????
कुछ सब्र करके
कुछ बर्दाश्त करके और
बहुत कुछ अनदेखा करके....!!!-
केही कारण “ पान” फुले न फले
केही कारण “पीपल” हालत पाती
केही कारण “गुलर” गुप्त फले
केही कारण “धूल” उड़ावत हाथी
“राज” कारण पान फुले न फले
“देव” कारण पीपल हालत पाती
“धन” कारण गुलर गुप्त फले
“चिंटी” कारण धूल उड़ावत हाथी ...!!-