Dinesh Nandal  
345 Followers · 6 Following

read more
Joined 31 August 2019


read more
Joined 31 August 2019
13 AUG AT 13:36

ना तो इश्क है तुमसे, पर लग रहा है
न जाने क्यूं तेरा स्थान दिल में अलग रहा है ,
एक अरसे पहले तुने जो चिंगारी लगाई थी
आज भी ज़हन अन्दर से सुलग रहा है।

-


2 AUG AT 19:11

तुमसे दूर होकर मुझे क्या गवाना पड़ रहा है
तेरा नाम भी दुनिया के सामने छिपाना पड़ रहा है,
पढ़ तो सब लेते हैं, लेकिन लहज़ा सबके पास नहीं होता
इसलिए हर शेर अब मुझे सुनाना पड़ रहा है।

तेरी यादों में डूब कर खुद को हंसाना पड़ रहा है
न जाने किस गुनाह का मोल चुकाना पड़ रहा है,
तुझसे आख़री बार विदा लेने, आया हूं तेरी शादी में
न चाहते हुए भी तेरी डोली को सजाना पड़ रहा है।

-


21 JUL AT 22:48

अब तुम ही बताओ कौन हूं मैं,
कोई कहता है शायर, कोई कहता है जौन हूं मैं।

-


18 JUL AT 11:26

सैकड़ों में क्या हजारों में मैंने ढूंढा
लाखों-करोड़ों की मिनारों में मैंने ढूंढा
जब तुम जैसा कोई मिला नहीं धरती पर
फिर जाकर चांद-सितारों में मैंने ढूंढा।

-


26 JUN AT 17:01

गुर्बत मेरी तो आम थी
हर कोशिश मेरी नाकाम थी,
'दिनेश' का प्रकाश था हर जगह
उनकी आंखों में ही शाम थी।

-


16 JUN AT 19:14

तुम्हें माफ करूं, या अब जाने दूं
तुम ही बताओ।
रहने दूं, या फिर से कहानी में आने दूं
तुम ही बताओ।।

-


14 JUN AT 18:50

दिन 10 भी होंगे
सालों में भी होंगे दिन,
इतना भी ना तू पागल बन
ऐसे भी ना पल-पल को गिन।

-


25 MAY AT 21:40

न कुछ पाने की चाहत
न कुछ खोने को बचा है,
अब तो जो किस्मत में है
वही मेरे लिए अच्छा है।

-


19 MAY AT 8:56

तू ही है पूजा मेरी
तू ही दुनिया सारी है,
तेरे चरणों की धूल हूं मैं
तू मेरा भोला भंडारी है।

-


29 APR AT 21:31

बाहर मुस्कान से, अंदर तूफान से लड़ता हूं
ख़ामोशी पसंद है, खुद की जुबान से लड़ता हूं।

-


Fetching Dinesh Nandal Quotes