Dinesh Nandal  
340 Followers · 6 Following

read more
Joined 31 August 2019


read more
Joined 31 August 2019
AN HOUR AGO

सैकड़ों में क्या हजारों में मैंने ढूंढा
लाखों-करोड़ों की मिनारों में मैंने ढूंढा
जब तुम जैसा कोई मिला नहीं धरती पर
फिर जाकर चांद-सितारों में मैंने ढूंढा।

-


26 JUN AT 17:01

गुर्बत मेरी तो आम थी
हर कोशिश मेरी नाकाम थी,
'दिनेश' का प्रकाश था हर जगह
उनकी आंखों में ही शाम थी।

-


16 JUN AT 19:14

तुम्हें माफ करूं, या अब जाने दूं
तुम ही बताओ।
रहने दूं, या फिर से कहानी में आने दूं
तुम ही बताओ।।

-


14 JUN AT 18:50

दिन 10 भी होंगे
सालों में भी होंगे दिन,
इतना भी ना तू पागल बन
ऐसे भी ना पल-पल को गिन।

-


25 MAY AT 21:40

न कुछ पाने की चाहत
न कुछ खोने को बचा है,
अब तो जो किस्मत में है
वही मेरे लिए अच्छा है।

-


19 MAY AT 8:56

तू ही है पूजा मेरी
तू ही दुनिया सारी है,
तेरे चरणों की धूल हूं मैं
तू मेरा भोला भंडारी है।

-


29 APR AT 21:31

बाहर मुस्कान से, अंदर तूफान से लड़ता हूं
ख़ामोशी पसंद है, खुद की जुबान से लड़ता हूं।

-


19 APR AT 3:10

जहां जहां मैं गया वहां अंधेरा मिला
तेरे नगर में आकर ही सवेरा मिला
भटक कर रस्ता मुश्किल से संभला हूं
खुद पर नाज है, मुझे साथ तेरा मिला।

-


15 APR AT 20:31

कौन जाने अगले किस्से में क्या आएगा,
अब नहीं जानना मेरे हिस्से में क्या आएगा।

-


8 APR AT 20:40

उन्होंने बताया, हाल मेरा कुछ समय पहले अच्छा था
मुझे लगता है उस समय मैं उसकी ज्यादा सुनता था।

-


Fetching Dinesh Nandal Quotes