अक्स अक्सर नज़र नहीं आता,
असलियत तो वहीं नजर आती है।।-
अक्स अधूरा है मेरा
अधूरा रह गया इश्क़ हुआ क़ामिल भी नहीं
क्या अब मैं तेरे क़ाबिल भी नहीं
बेदखल किया तक़दीर ने हर पेहलु में ऐसे
की अब मैं तुझमें शामिल भी नहीं
अधूरा रह गया इश्क़ गुलशाद हुआ क़ामिल भी नहीं
तज़बी पढ़ी है एक उम्र हर साँस में तेरी
अक्स अधूरा है बिन तेरे अधूरी तस्वीर है मेरी
मेरे लहज़े मज़ाक को भी कभी
संजीदा लिया करते थे तुम
आज सन्जीदा है अल्फ़ाज़ और
मेरे जज़्बात तेरे लिए आमिल भी नहीं
की अब मैं तुझमें शामिल भी नहीं
Gulshaad dilse......✍️✍️✍️
-
आज भी नहीं छुपा पाता अपने जज़्बात में उनके आगे
उनके आगे मैं हमेशा, जैसा हूँ वैसा ही हो जाता हूँ
उनका नहीं था तब भी, उनका हो गया तब भी
सारी दुनिया समझती है मुझे बे-दिल बे-जज़्बात
मैं केवल उनसे ही अपना अक्स साझा कर पाता हूँ
अश्क़ भी केवल उनके आगे बहाता हूँ
बचपना भी एक उन्हें ही दिखाता हूँ
हक़ जताता हूँ, बे-हद जताता हूँ
रूठ जाता हूँ, कभी उन्हें मनाता हूँ
गुस्सा है तो गुस्सा, प्यार है तो प्यार
सब केवल उनसे दिल खोल ज़ाहिर कर पाता हूँ
गुस्सा यूँ ही नहीं होता उनसे
उन्हें सुनाने के मन से, यूँ ही नहीं रूठ जाता हूँ
केवल उनकी फिक्र का मारा हूँ, इसलिये परेशान हो जाता हूँ
आज भी है उनका, मुझ पर उतना ही हक़
मैं भी तो बस उन पर, फ़िर से वही हक़ चाहता हूँ
फिक्र रहती है मुझे उनकी, ख़ुद से ज्यादा
बस यह बात आसान शांत लहजे में नहीं कह पाता हूँ
उनका दूर जाना मुझसे, मुझसे कटना या मेरा हक़ किसी और को दे देना
थोड़ा-सा भी मैं, ना जाने क्यों आज भी सह नहीं पाता हूँ
न-जाने क्यों मैं ऐसा हूँ, क्यों ख़ुद को नहीं बदल पाता हूँ
है बस इतना पता कि फिक्र है उनकी
मैं उन्हें आज भी बे-हद, बे-हद और बे-हद
बे-हद क्या, मैं आज भी उन्हें ख़ुद से ज्यादा चाहता हूँ
- साकेत गर्ग 'सागा'-
वो ख़्वाबों में ही मुकम्मल हुआ करती थी उसे
आँखें खुलने पर तो
वो बस उसकी तस्वीर ही निहारा करता था...-
खुद को...
मनाने के लिए
हज़ार......
आइने देखें
फिर भी...
अक्स़ अधूरा है
मेरा....-
ख़ुदा से माँग लिए हैं मैंने,
सभी रंज़ ओ ग़म तुम्हारे ,
अब चंद लम्हात् में ....
मेरी ज़न्नत
सिर्फ तुम्हारी होगी ।।
#अक्स
-
बिखरा है 'अक्स' देखो , गालो पे हया के
आँचल सम्हालो अपना , पर्दे में 'इश्क़' है-
स्वागत है आपका हमारी दुनिया
" अन्तःमन से " में
सफरनामा "अक्स" का
महसूस कीजिये
यहाँ YourQuote और हमारे youtube पर..!!
YouTube का link bio में है । 😊-
अपने ही अक्स का दीदार !
जो हुआ नजरों में उनकी ....
उनसे ही नजरे .. चुराएं बैठे ,
कुछ लजाएं कुछ घबराएं बैठे ....
थाम लिया हाथों से .. ये दिल ,
और उनके दिल से उलझने का ,
गुनाह ... फिर कर बैठे !
-