Alka Sharma  
732 Followers · 139 Following

read more
Joined 24 June 2017


read more
Joined 24 June 2017
30 DEC 2024 AT 21:53

कहकहे कहते रहे
अल्फ़ज गुम ही रहे,
कुछ सुलगती टीस से,
लफ़्ज खामोश ही रहे,
लिपटाकर हंसी लबों पे
हम मौन थे, मौन ही रहे,
सबकुछ तो पा लिया तुमने,
हम तुमसे दूर ही रहे 💕

#अक़्स ( अल्का शर्मा )

-


28 DEC 2024 AT 12:26

हर रोज इक कोशिश करती हूं,
टूटे सरकंडों से इसे जोड़ने की ....!

पर ये जिंदगी है जनाब, कोई खेल नहीं बच्चों का.......!!

#अक़्स ( अल्का शर्मा )

-


28 DEC 2024 AT 12:13

मुंसिफ़ बन बैठा जमाना सब,हमें मुज़रिम साबित करने को, 
उफ्फ्............!!! 
ये इश्क़ में क्या गुनाह है, इक मुलाकात फ़कत.......!!

#अक़्स  ( अल्का शर्मा )

-


25 NOV 2024 AT 20:43

कभी जिंदगी जीना,
तैं कभी मरना भी है दुनियां,
देखो..............
जिंदगी को देखना है तो,
मेरे नजरिये से देखो.....
सितारों को जमीं पर,
फूलों को आसमां में देखो....

#अक़्स


पूरी रचना अनुशीर्षक में

-


22 NOV 2024 AT 9:35

सबसे अलग है बहन मेरी ,सबसे प्यारी है बहन मेरी....
कौन कहता है खुशियां ही सब कुछ है जहां में....
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है बहन मेरी....

#अक़्स

-


21 NOV 2024 AT 12:52

दूर क्षितिज है,
रज कण सी मैं यहां,
शून्य में तू ....!!

#अक़्स

-


20 NOV 2024 AT 21:02

है कोई जो मिटा दे  निशां,
मेरी नाकामियों के,
इक उम्र गुजर गयी,
यूं ही सहते थपेड़े मुश्किलों के......

#अक़्स

-


23 DEC 2023 AT 20:38

तो क्या न कर जाएं,
यूं तप लिए विरह की अगन में,
के अब तो कंचन बन जाएं....❤️

#अक़्स

-


22 DEC 2023 AT 8:06

ये रात आई है,
चांद सितारों से सजी बारात लाई है,
जो मिल न सके हम सदियों से तो क्या....
दर को तेरे छूकर,
तिरी सलामती का पैगाम लाई है.....❤️

#अक़्स

-


1 OCT 2023 AT 17:06

देखा तो
जिंदगी से सामना हो गया...
भुला बैठे थे जिसे गफलत में,
आईना हो गया......
हां, रूबरू हुए खुद से,
इक ज़माना हो गया,
जिंदगी से छिपकर देखा तो
अक्स' अफसाना हो गया.....

#अक़्स

-


Fetching Alka Sharma Quotes