यूं तो दस्तक देता है कोई
दिल के दरवाजे पर,
पर कहकशां ए कशमकश में
हम सुनते नहीं..!!
#अक़्स (अल्का शर्मा)
-
कि रुह बन गये हो तुम मेरी,
अब और क्या मांगू.....!!... read more
सच में तरोताजा कर जाती है
यह सौंधी खुशबू......💕
चाहे पहली बारिश हो,
गीली मिट्टी हो
या पहला प्यार......💕
प्यार इक एहसास,
न झुकता है,
न कभी रुकता है,
बस अनवरत बहता है,
ज़र्रे ज़र्रे में,
रूह में........
अक्स* ,
हम बैठे हैं,
जला के इक लौ,
तेरे प्यार में,
सदियों से.......
जो कम हो गया
वो प्यार नहीं है ......!!
#अक़्स (अल्का शर्मा)
-
वो कहां संग रह पाते हैं,
चाहत जिंदा रहती है
अरमान दम तोड़ देते हैं,
करीब आकर जो दूर हो गये
फिर शूल से हर पल चुभते हैं,
तेरे होने न होने की कशमकश में
के हम बेबस से रूह को कचोटते हैं,
बस खामोश सी कुछ बातें हैं दरमियान
पर जिंदा है चाहत, अरमां दम तोड़ देते हैं....💕
#अक़्स (अल्का शर्मा)
-
छलक आए पैमाने के आंखों से इश्क़ पी लिया,
जी लिए दो पल को हम के रूह को बैचेन किया...
थरथराते लबों ने उसके जब ख़ामोशी ओढ़ ली,
तरसती पलकों ने फिर ख़्वाबों का रुख़ किया...
#अक़्स (अल्का शर्मा)
-
इस दिल की फरमाइशें
सरेआम हो गई हैं,
तब से मुहब्बत
नीलाम हो गई है,
के रूह की नवाज़िशें,
कचोटती फिरती हैं अब,
जब से उसकी नज़र,
कुछ बेजार हो गई है....
#अक़्स (अल्का शर्मा)
-
ये ठंडी हवा का झोंका,
ये पवन सनन सनन....
मंत्रमुग्ध कर जाती यूं मुझे,
ज्यूं आए हो मेरे सनम सनम....
छू लेती है अनायास ही मन मनन,
ये महकती मतवाली पवन पवन....
खिल खिल जाती हूं मैं,
ज्यूं नव नवचेतन नवउपवन....
मनमोहनी मातरिश्वा मनमुद्गल,
ये ठंडी हवा का झोंका.....
ये पवन सनन सनन,
हो जैसे प्यारे मेरे सनम सनम......❤️
#अक़्स ( अल्का शर्मा)
-
सुनो........!!
नज़र न लग जाए कहीं किसी की तुझे,
तेरी यादों का लिबास खूब फबता है,
मेरी रूह पर..........💕
#अक़्स (अल्का शर्मा)
-
कौन कहता है जिंदगी बोझ है,
मरना तो यूं भी इक रोज़ है ...
यूं घुट घुट के जीना ही इक बोझ है....!!
अक़्स-
कहकहे कहते रहे
अल्फ़ज गुम ही रहे,
कुछ सुलगती टीस से,
लफ़्ज खामोश ही रहे,
लिपटाकर हंसी लबों पे
हम मौन थे, मौन ही रहे,
सबकुछ तो पा लिया तुमने,
हम तुमसे दूर ही रहे 💕
#अक़्स ( अल्का शर्मा )
-
हर रोज इक कोशिश करती हूं,
टूटे सरकंडों से इसे जोड़ने की ....!
पर ये जिंदगी है जनाब, कोई खेल नहीं बच्चों का.......!!
#अक़्स ( अल्का शर्मा )-