खुशियों के पंख लगे होते हैं,
और दु:ख रेंगते हैं;
मैं दु:खों से भागकर भी
खुशियों तक नहीं पहुंच पाती।।-
असभ्य
(असभ्य)
3.0k Followers · 121 Following
Instagram ID :- _a_shabhay_
Joined 13 January 2018
13 SEP AT 21:03
2 SEP AT 11:44
पीड़ित व्यक्ति से कही जाने वाली
सबसे पीड़ादायक बात ये है कि
उसकी पीड़ा से भी ज्यादा कोई पीड़ा में है,
और उन पीड़ाओं के सामने उसकी पीड़ा कुछ भी नहीं।।-
30 AUG AT 20:31
शादी,
स्त्रियों को दो विकल्प देती है;
एक, खुद को खुश रखना,
दूसरा, खुद को समझा लेना;
खुश रहने के लिए
पति का साथ चाहिए,
और जब साथ ना हो तो
खुद को समझा लेना चाहिए;
वर्षों से शादी में
स्त्रियों के पास बस
एक ही विकल्प रहा है
वो है दूसरा विकल्प।।-
29 AUG AT 23:52
मेरे अरमानों को कंधा
मेरे आंसू
मेरी हंसी
मेरे शब्द
और मेरे खामोशी ने दिया;
और उसे आग
तुमने लगाई।।-
28 AUG AT 23:51
To,
whoever it
needs to know.
Subject:- Regarding 'जो हुआ, वो सब भूल जाओ'
Dear people,
Humans are not
chrome along with
clear history option.
Sorry for the inconveniences.
Thanks
A human.-