QUOTES ON #अंकगणित

#अंकगणित quotes

Trending | Latest
19 DEC 2019 AT 10:04

कच्चा निकला तेरा रिश्तों का अंक गणित,
हिंदी की व्याकरण मेरी , तुम पर भारी निकली..

-


2 MAR AT 14:13

पहले
मैं था
तुम थी
और...
यह दुनिया थी!
अब
न मैं हूँ
न तुम
बस...
हमारी अपनी हीं
एक अलग दुनिया है!
प्रेम के
अंकगणित में
एक और एक
मिलकर
एक हो जाते हैं!
लेकिन...
बाहरी दुनिया के
गुणा-गणित में उलझे, तो
पल दो पल भी
कहीं खो जाते हैं!
----राजीव नयन



-



यदि अंक शास्त्र का अध्यन किया जाए
तो उससे निष्कर्ष ये निकलता है कि
जिस संख्या का मूल जोड़ (6) होता है
उसका शुमार भाग्यशालियों में होता है
आपकी संख्या भी 2022 अर्थात
2+0+2+2 = 6 होती है अत: हमें पूर्ण
विश्वास है कि आप अपने साथ समृद्धि
शांति उत्साह एवं प्रेम का संदेश लेकर
आए होंगे हम आपका स्वागत करते हैं
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

-


26 JUN 2020 AT 13:16

जीवन की इस अंक-गणित में,अंकों से नर उलझ गए।
गुणा-भाग कुछ यूँ कर बैठे,क्षर और अक्षर उलझ गए।
सीधा-सादा अंक-गणित था,बीज-गणित में जा उलझे।
उड़ते पंछी के पतंग की,डोरी में पर उलझ गए।



-



तुम्हें अंक लगाना विशुद्ध प्रेम है
इसमें काम का कोई अंकगणित नहीं
पशोपेश जो महसूस कुछ और हो
तो पूछ लेना मुझसे, होना भ्रमित नहीं।

-


6 OCT 2023 AT 12:54

प्र0: अच्छा यह बताओ - कि संख्या में कैसे लिखेंगे?
बारह हज़ार बारह सौ बारह ।
🤔 अगर ऐसे ही पढ़ना चाहते हैं, तो इसे संख्या में लिख नहीं सकेंगे,
😂 अगर संख्या में फिर भी लिखना चाहेंगे तो जैसे ऐसे 13212 लिखेंगे, तो उसे वापस वैसे पढ़ नहीं सकेंगे ।
मगर फिर भी एक तरीका है, अगर बर्दाश्त कर सको तो:
12000 1200 12
😃😷

-


6 OCT 2023 AT 9:43

अच्छा यह बताओ - कि संख्या में कैसे लिखेंगे?

बारह हज़ार बारह सौ बारह ।

-


21 NOV 2019 AT 23:41

मिळणारी उत्तर मिळत होती अन जे घडायचे होत ते घडत...

-