न संघर्ष खत्म होता है
और न ही शिकायतें,
धीरे-धीरे जो खत्म होता है
वो है उम्र और उसकी इनायतें।
🌹 🌹 🌹-
Your prison might be a womb for you developing you into your glorious future !
-
जिस कॉपी पर सभी विषयों को संभालने की जिम्मेदारी होती है वह अक्सर रफ कॉपी बन जाती है परिवार में जिम्मेदार इंसान का भी यही हाल होता है।
-
हिन्दी में Test और Taste कैसे लिखेंगे, बताया जाय। हिम्मत है तो बताओ।
-
चाहे जो धाम हो, चाहे विश्राम हो
चाहे जो काल हो, चाहे हम हो, या न हो
हम चाहेंगे माँ भारती को
उत्कृष्ट प्रेम की उत्कर्षता सवाँर कर।
प्रखर होकर, मुखर हो कर,
राष्ट्रगीत गा के ,
तिरंगा लहरा के, तिरंगा फहरा के
स्वतंत्रता गीत गा के, राष्ट्रधर्म अपना के
हम चाहेंगे माँ भारती को
उत्कृष्ट प्रेम की उत्कर्षता सवाँर कर।-
Positive perceptions, whether real or imaginary, are Hopes !
Distorted negative perceptions, whether real or imaginary, are mental illnesses. Block 🚫 them.-
Positive perceptions, whether real or imaginary, are Hopes !
Distorted negative perceptions, whether real or imaginary, are mental illnesses.-
मन एक सीपी है, आशा मोती है ।
हर पल जीवन का एक चुनौती है।।
सोने न दे आग सीने की,
कर ले "लगन" से तू प्यार ।
आवाज दे कर बुला ले तू,
तेरे लिए है "बहार"।
जो बन जाता है धूल राहों की,
उसकी दीवानी मंजिल होती है ।
मन एक सीपी है, आशा मोती है ।।-