She died. My heart killed her.
-
If my words could fly,
I would have loaded them with kisses,
And would have sent them to you,
So that they could make you
feel me behind your ears,
So that they could remind you of feelings
that have been lost for years.
If my words...
-
ये बेबस आँखें
रातों में अक्सर
तुम्हे ढूँढ़ा करती हैं,
काश...
इस दुनिया में
हर जगह बस
तुम ही तुम होते...
(see caption)-
मैं क्या करती माँ? वो लोग इतने सारे थे..
तरस ना आया उनको मुझपर, सब हवस के मारे थे...
तेरे चाटे से ज्यादा असर मैंने उनकी मार में पाया था..
मैं क्या बताऊ माँ....
उस दिन तेरी फ़िक्र का एक एक पल याद आया था...
गिड़गिड़ाई बोहोत थी चीखा और बोहोत चिल्लाया था...
मुँह रौंद कर उनसब ने मेरी आवाज़ को दबाया था....
मुझे लड़ना है माँ उनसे जो इन्साफ ना होने देंगे...
मेरे घावों को नोचेंगे घाव ठीक ना होने देंगे.....
कातिल बन गए हैँ मेरी रूह के, वो सारे हैवान थे....
वो झुंड में आये गीदड़ थे और कहते खुद को बलवान थे...... *-
तेरी मोहब्बत का बस मैं हक़दार हो जाऊं
तू बन जा शायरी मेरी मैं तेरा गुलज़ार हो जाऊं..|-
रात की नदी में
चांद एक सुफ़ैद कश्ती है,
उस पार उतारेगी हम दोनों को
फिर, सूरज के सुनहरी ऊँट पे
सवार होकर हम
दिन के मरुस्थल का सफ़र करेंगे!-
तुम्हारे साहचर्य का अर्थ है
प्रेम, पीड़ा और प्रतीक्षा की
नदी के मध्य स्थित द्वीप का
'एनआरआई' हो जाना।
तुम्हारा साहचर्य
मेरे अलौकिक स्वप्न को
देशकाल देता है।
कैसा जीवन चुन लिया है मैंने
या प्रकृति ने दिया है उपहारस्वरूप !
स्यात् ! मेरी नियति
किसी दैवीय स्त्री के संग की हो गयी है !-