Selva Raj   (Selva)
1.1k Followers · 311 Following

read more
Joined 3 September 2018


read more
Joined 3 September 2018
25 AUG AT 21:17

A nation is strong,
Not by its weapons,
But by how safe its daughters walk.

-


25 AUG AT 21:09

कौन नहीं है रु-पोश इस अहल-ए-जहाँ में,
हक़ बोलने वाले दबे हैं हुक़ूमत के ज़ुबाँ में।

-


25 AUG AT 20:48

वो जो गया… उसने तुझसे कुछ भी नहीं छीना,
तेरी रूह, तेरी पहचान तो और भी गहरी हो गई।
टूटे सपनों की राख से भी नई सुबह जन्म लेती है,
तू परिंदा है… उड़, आसमान अब तेरा इंतज़ार कर रहा है।

-


25 AUG AT 20:13

जो दर्द के मौसम में साथ न निभा पाए,
खुशियों की बहार में उनसे किनारा कर लेना।

-


25 AUG AT 20:08

The empty birdcage is proof,
That no chain is stronger,
Than the will to be free.

-


25 AUG AT 14:23

जो चाँद बनकर चमकते थे,
अंदर से कितने धुंधले निकले।
जो अपनेपन के गीत सुनाते थे,
वक़्त पर सब मुख़ मोड़ चले।

-


25 AUG AT 14:19

चेहरे तो लाख देखे होंगे,
रूह की किताब पढ़ो।
सच और झूठ का फ़ैसला,
दिल की नज़र से देखो।

-


24 AUG AT 21:30

Hope shines through every storm,
Keep going,
Faith fuels strength.

-


24 AUG AT 21:18

ग़म की आँधियों ने हमें तोड़ना चाहा,
मगर हौंसलों की जड़ों ने संभाल लिया।
जो चोट दिल को लगी वही ताक़त बन गई,
बिजली गिरी तो अंधेरा नहीं, उजाला हो गया।

-


24 AUG AT 20:59

उस एक लम्हे में वक़्त ठहर सा गया,
जैसे रूह का रिश्ता रूह से मिल गया,
और ख़ामोशी भी इश्क़ का गीत बन गई।

-


Fetching Selva Raj Quotes