A nation is strong,
Not by its weapons,
But by how safe its daughters walk.-
वो अशआर जो मेरे दिल के बहुत करीब ... read more
कौन नहीं है रु-पोश इस अहल-ए-जहाँ में,
हक़ बोलने वाले दबे हैं हुक़ूमत के ज़ुबाँ में।
-
वो जो गया… उसने तुझसे कुछ भी नहीं छीना,
तेरी रूह, तेरी पहचान तो और भी गहरी हो गई।
टूटे सपनों की राख से भी नई सुबह जन्म लेती है,
तू परिंदा है… उड़, आसमान अब तेरा इंतज़ार कर रहा है।-
जो दर्द के मौसम में साथ न निभा पाए,
खुशियों की बहार में उनसे किनारा कर लेना।-
The empty birdcage is proof,
That no chain is stronger,
Than the will to be free.-
जो चाँद बनकर चमकते थे,
अंदर से कितने धुंधले निकले।
जो अपनेपन के गीत सुनाते थे,
वक़्त पर सब मुख़ मोड़ चले।-
चेहरे तो लाख देखे होंगे,
रूह की किताब पढ़ो।
सच और झूठ का फ़ैसला,
दिल की नज़र से देखो।
-
ग़म की आँधियों ने हमें तोड़ना चाहा,
मगर हौंसलों की जड़ों ने संभाल लिया।
जो चोट दिल को लगी वही ताक़त बन गई,
बिजली गिरी तो अंधेरा नहीं, उजाला हो गया।-
उस एक लम्हे में वक़्त ठहर सा गया,
जैसे रूह का रिश्ता रूह से मिल गया,
और ख़ामोशी भी इश्क़ का गीत बन गई।-