"உனக்கு தெரியாத ஒரு கதை போல, என்னோட வாழ்க்கை போகுது"
-
Selva Raj
(Selva)
1.1k Followers · 290 Following
Jis din apne aap ko jaan jaayenge aapko bhi bata denge...
वो अशआर जो मेरे दिल के बहुत करीब ... read more
वो अशआर जो मेरे दिल के बहुत करीब ... read more
Joined 3 September 2018
26 APR AT 15:48
भरोसे की दीवार
प्यार की फर्श
और दुआओं की छत से
घर बनते है ।
वरना इस शहर में इमारतें बहुत है ....
-
12 MAR AT 22:46
आग की लपटों में लिपटे मेरे हाथों ने ,
जब एक मासूम बच्चे को बचाया था ।
ज़ख्म भी कितने खूबसूरत होते है,
यह मैने सारी दुनिया को दिखाया था ।
-
12 JAN AT 12:08
नींव मजबूत बनाए रखिए ,
अपना आधार बनाए रखिए ।
उड़ो इस कदर के छोटा पड़े आकाश,
मगर पांव जमीन पर जमाए रखिए ।-
2 DEC 2024 AT 17:45
आदमी है अपना असली रूप तो दिखाएगा ,
जानवर थोड़ी न है जो वफादारी निभाएगा ।-
25 NOV 2024 AT 9:37
जिन्हें ग़मों के जख्मों को सीना नहीं आता ,
उन्हें लगता है जिंदा है मगर उन्हें जीना नहीं आता ।
-
15 AUG 2024 AT 23:07
भरोसे की दीवार
प्यार की फर्श
और दुआओं की छत से
काशाना बनते है ।
वरना इस शहर में इमारतें बहुत है ....-
30 JUL 2024 AT 22:59
माँ, बाप डूबे हुए थे ,
पढ़ाई के कर्ज में ।
और बच्चे मर रहे है ,
सरकारी मर्ज में ।
-