Selva Raj   (Selva)
1.1k Followers · 290 Following

read more
Joined 3 September 2018


read more
Joined 3 September 2018
26 APR AT 20:38

"உனக்கு தெரியாத ஒரு கதை போல, என்னோட வாழ்க்கை போகுது"

-


26 APR AT 20:07

इस से पहले की हमे नफ़रत हो जाए ,
काश, यह उल्फ़त मेरी जान ही ले जाए ।

-


26 APR AT 15:48

भरोसे की दीवार
प्यार की फर्श
और दुआओं की छत से
घर बनते है ।

वरना इस शहर में इमारतें बहुत है ....


-


12 MAR AT 22:46

आग की लपटों में लिपटे मेरे हाथों ने ,
जब एक मासूम बच्चे को बचाया था ।
ज़ख्म भी कितने खूबसूरत होते है,
यह मैने सारी दुनिया को दिखाया था ।

-


12 JAN AT 12:08

नींव मजबूत बनाए रखिए ,
अपना आधार बनाए रखिए ।
उड़ो इस कदर के छोटा पड़े आकाश,
मगर पांव जमीन पर जमाए रखिए ।

-


12 JAN AT 11:58

ऐसे मिलना ,
जैसे जिंदगी मौत से ।

-


2 DEC 2024 AT 17:45

आदमी है अपना असली रूप तो दिखाएगा ,
जानवर थोड़ी न है जो वफादारी निभाएगा ।

-


25 NOV 2024 AT 9:37

जिन्हें ग़मों के जख्मों को सीना नहीं आता ,
उन्हें लगता है जिंदा है मगर उन्हें जीना नहीं आता ।

-


15 AUG 2024 AT 23:07

भरोसे की दीवार
प्यार की फर्श
और दुआओं की छत से
काशाना बनते है ।
वरना इस शहर में इमारतें बहुत है ....

-


30 JUL 2024 AT 22:59

माँ, बाप डूबे हुए थे ,
पढ़ाई के कर्ज में ।
और बच्चे मर रहे है ,
सरकारी मर्ज में ।

-


Fetching Selva Raj Quotes