Selva Raj   (Selva)
1.1k Followers · 317 Following

read more
Joined 3 September 2018


read more
Joined 3 September 2018
8 SEP AT 22:52

मैं अपने जिस्म से तेरे जिस्म तक आया हूं ,
खुद से मिलने मैं बहुत दूर तक आया हूं ।

-


6 SEP AT 22:52

हादसे के बाद जो मुक़ालिमा करें,
अगर पहले ज़ुबाँ खुलती तो हादसे न हों।

-


6 SEP AT 22:37

की , तू जाग जाया कर ,
जब कोई चीख सुनाई दे ।
तेरे अंधेरों में कई रोशनी तबाह हो जाती है ।

-


6 SEP AT 22:24

तुझे इतना चाहूँ कि तेरा जहाँ खिल उठे,
तेरी रूह भी मेरी मोहब्बत से रोशन हो उठे।

-


5 SEP AT 20:45

वो यादों के मौसम में लौट आता है,
मगर हक़ीक़त में कभी आता नहीं है।

-


5 SEP AT 19:31

गाँव के स्कूल की पुरानी दीवारों में बैठी थी रुख़सार। किताब फटी हुई थी, मगर सपने चमकते थे।
लड़के ताना मारते — “लड़कियाँ पढ़कर क्या करेंगी?”

रुख़सार ने बस मुस्कुराकर कहा —
“किताबें ही मुझे उस जगह ले जाएँगी जहाँ ताने नहीं, ताली बजती है।”

सालों बाद, वही Classroom में वो अध्यापिका बनकर लौटी।
इस बार हर लड़की पहली बेंच पर बैठी थी।

-


5 SEP AT 0:02

वो औरत है…
जो अपमान को चुपचाप सह लेती है,
मगर जब बोलती है,
तो सदियों की बेड़ियाँ टूट जाती हैं।

-


3 SEP AT 4:07

हर खामोश लफ़्ज़ में मेरी तन्हाई छुपी है,
हर मुस्कान में मेरे अन्दर की दुनिया झलकती है।

-


3 SEP AT 3:02

वो साँसें जो सिर्फ़ तुम्हारे नाम से चलती हैं,
उनका भरोसा बनना, उसे तोड़ मत जाना।

-


3 SEP AT 2:58

अब आँसू भी उस तक पहुँचते नहीं,
वो दर्द से ऊपर हो चुका है।

-


Fetching Selva Raj Quotes