QUOTES ON #WORLD_BOOK_DAY

#world_book_day quotes

Trending | Latest
23 APR 2021 AT 19:04

प्रेम में किताबें सीमित है...,
लेकिन
किताबों में प्रेम असीमित है!
#world_book_day @love_ki_pathshala_

-


23 APR 2021 AT 18:50

No one is loyal frnd like book
Book 📕 my soul love ❤
and writing is help
like medicine for me

-


23 APR 2019 AT 16:24

आज एक स्टूडेंट ने कहा, "मैम, किताबों से आपका गहरा रिश्ता है न ...?"

और जवाब नहीं था मेरे पास ...
कि ये जो भी है, वो रिश्ता-सा है
या एक भ्रम ...

शब्द अपने से मालूम होते हैं ...
पर किताबें ...
हर पल साथ होते हुए भी
एक दर्द-सा दे जाती हैं ......!!

-



Today is WORLD BOOK DAY ♥️

In 1995 , UNESCO decided to celebrate 23rd April as World book & copyright day , since it's the death anniversary of William Shakespeare and as well as that of the birth & death of several other prominent authors .

-


23 APR 2020 AT 18:18

जब सारे मित्र मुझे छोड़ जा चुके हैं,
तब मैंने अपना हर एक किस्सा
इन्हें ही तो सुनाया है।

थक हार कर जब मैं
इन्हें माँ की गोदी समझ सो जाती हूँ,
अपने पन्नों से मेरा चेहरा ढंक
मुझे बेफिक्र सुलाया है।

प्यार, इकरार, इजहार सबसे पहले
इन्हीं से तो करती हूँ,
एक सच्चे प्रेमी की भाँति
इन्होंने अपना हर कर्तव्य निभाया है।
ये किताबें ही तो हैं
जिन्होंने मेरा जहां रंगीन बनाया है।

-


23 APR 2019 AT 16:47

पुस्तकें पुलिंदा हैं हमारी - तुम्हारी कहानियों के
जिंदगी के जो खूबसूरत हिस्से हैं,उन्हें बनाने के

-


23 APR 2018 AT 15:24

कुछ पन्नें बिखरे हुए से,
मुझसे पूछा करते हैं
क्या किस्मत में हमारी यूं ही गुज़र जाना है ?
सुन उन सवालों को,
संभली मैं, और समेटा उनको
क्योंकि एहसास हुआ कि इनके सहारे ही
अपनी दुनिया चलाना है ....

-


23 APR 2020 AT 21:24


दबती आवाजों की गलियों में शोर है।
घुटते प्राणों के अंतरमन का झकझोर है।
हृदय के उमड़ते रागों का शराबोर है।
लेखनी जगत में कलमकारों का सिरमौर है।
इन किताबों में बहुत कुछ..., और है।


-


23 APR 2021 AT 22:05

किताबें तो तुम पर भी लिख दे
"भाविका"
पर सुना है अब तुम पढ़ते नहीं
पढा़ने लगे हो.... ✍

-


23 APR 2020 AT 21:19

Sometimes you are deep inside a book feeling it's emotions
And
sometimes a whole book is buried deep inside you waiting for someone to read through it page by page

-