जिंदगी कभी-कभी आपको ऐसे मोड़ पर खड़ी कर देती है जहां आपको पूर्ण रूप से ये यकीन हो जाता है कि आप दुनिया में अकेले आए हैं, जिंदगी का सफर आपको अकेले का है, सारे सुख दुख के आप खुद ही हमसफर हैं यहां सारे रिश्ते होते हुए भी आपको अकेले ही रहना और सहना है और आपको एक दिन अकेले ही यहां से विदा हो जाना है.....कहने को सब रिश्ते हैं पर रिश्ता वास्तव में कर्मों से है .......हर किसी के लिए जिंदगी हसीन नहीं ...
-
❤ love❤ live😊 laugh😅
&shine forever ❤❤🎂 22oct❤... read more
जिंदगी के इतने रंग देख रही हूं कि...अब इच्छाओ को त्याग पत्र देने का मन करता है
-
जब अंतर्मन अपनों के वर्ताव से छली हो....तब जीवन का सफर जितनी जल्दी थम जाए उतना अच्छा है
-
कुछ लोगो की राह ईश्वर आसान नहीं देता....काटे ही काटे
बिछे होते हैं पग-पग पर...-
मैने जाना ही कि जीवन का सफर जितना आप अकेले तय करते हो...उतना ज्यादा आप मजबुत बनते हो..लोगो की असलियत बहुत अच्छे से पहचान पाते हो
-
लोग जितने कम हो ज़िन्दगी में उतना अच्छा है... मुझे कभी भी अपने इर्द-गिर्द भीड़ पसंद नहीं आई... जिन्दगी में लोग कम हो मगर ऐसे हो जिनको हमारी फ़िक्र हो... हर तरह के लोगों के साथ रही... मगर ये उम्मीद कभी नहीं टूटने दी कि दुनिया में सब बुरे नहीं है अच्छे लोग भी है.. आज नहीं तो कल ज़रूर टकरा जाएगें नाउम्मीद नहीं होना है बस.... वैसे भी इन्सान सोशल एनिमल है... सो एक दम सबसे कट कर नहीं रह सकते... यकीन कीजिए जिंदगी बेहद ख़ूबसूरत है सबसे कट जाना सॉल्यूशन नहीं है अच्छे लोग अभी बाकी है जो बिना मतलब आपका साथ निभा सकते है ज़रूरत है तो बस एक निगाह की....
-
जीवन दायिनी , महादेव दुलारी
मोक्ष दायिनी ,हरि प्रिया
भगीरथ के भाग्य जगाये,
ब्रह्मा कमंडल से निकली गंगधारा
पाप नाशनी ,जग तारनी गंगा
धन्य हुआ हर अधम अभिमानी
जिसने भी माँ गंगा के
जल में स्नान किया-
शायद अब सब कुछ हमेशा के लिए ख़तम सा मालूम होता है...अब पहले सी उम्मीद नहीं...खुशी में कुछ कमी सी है...
-