unknown writer   (S_R_ink✍oldsoul)
1.5k Followers · 1.0k Following

read more
Joined 28 March 2020


read more
Joined 28 March 2020
30 APR AT 18:13

जिंदगी कभी-कभी आपको ऐसे मोड़ पर खड़ी कर देती है जहां आपको पूर्ण रूप से ये यकीन हो जाता है कि आप दुनिया में अकेले आए हैं, जिंदगी का सफर आपको अकेले का है, सारे सुख दुख के आप खुद ही हमसफर हैं यहां सारे रिश्ते होते हुए भी आपको अकेले ही रहना और सहना है और आपको एक दिन अकेले ही यहां से विदा हो जाना है.....कहने को सब रिश्ते हैं पर रिश्ता वास्तव में कर्मों से है .......हर किसी के लिए जिंदगी हसीन नहीं ...

-


7 APR AT 18:23

जिंदगी के इतने रंग देख रही हूं कि...अब इच्छाओ को त्याग पत्र देने का मन करता है

-


28 MAR AT 23:29

जब अंतर्मन अपनों के वर्ताव से छली हो....तब जीवन का सफर जितनी जल्दी थम जाए उतना अच्छा है

-


28 MAR AT 23:20

कुछ लोगो की राह ईश्वर आसान नहीं देता....काटे ही काटे
बिछे होते हैं पग-पग पर...

-


14 MAR AT 18:58

मैने जाना ही कि जीवन का सफर जितना आप अकेले तय करते हो...उतना ज्यादा आप मजबुत बनते हो..लोगो की असलियत बहुत अच्छे से पहचान पाते हो

-


11 MAR AT 21:13

लोग जितने कम हो ज़िन्दगी में उतना अच्छा है... मुझे कभी भी अपने इर्द-गिर्द भीड़ पसंद नहीं आई... जिन्दगी में लोग कम हो मगर ऐसे हो जिनको हमारी फ़िक्र हो... हर तरह के लोगों के साथ रही... मगर ये उम्मीद कभी नहीं टूटने दी कि दुनिया में सब बुरे नहीं है अच्छे लोग भी है.. आज नहीं तो कल ज़रूर टकरा जाएगें नाउम्मीद नहीं होना है बस.... वैसे भी इन्सान सोशल एनिमल है... सो एक दम सबसे कट कर नहीं रह सकते... यकीन कीजिए जिंदगी बेहद ख़ूबसूरत है सबसे कट जाना सॉल्यूशन नहीं है अच्छे लोग अभी बाकी है जो बिना मतलब आपका साथ निभा सकते है ज़रूरत है तो बस एक निगाह की....

-


16 FEB AT 22:00

लड़कियों का जीवन इतना कठिन क्यों है?

कृष्णा

-


10 FEB AT 21:55

जीवन दायिनी , महादेव दुलारी
मोक्ष दायिनी ,हरि प्रिया
भगीरथ के भाग्य जगाये,
ब्रह्मा कमंडल से निकली गंगधारा
पाप नाशनी ,जग तारनी गंगा
धन्य हुआ हर अधम अभिमानी
जिसने भी माँ गंगा के
जल में स्नान किया

-


9 FEB AT 17:38

कृष्णा आप में
खो जाना
चाहती हूं..
बस
आपकी हो
जाना
चाहती हूं

-


7 FEB AT 14:31

शायद अब सब कुछ हमेशा के लिए ख़तम सा मालूम होता है...अब पहले सी उम्मीद नहीं...खुशी में कुछ कमी सी है...

-


Fetching unknown writer Quotes