Sometimes the smiling lips
And sometimes behind them,
those teary eyes
Revealing truth buried
in beautifully crafted lies.....
-
Live to write
Writing connects directly to my soul n pours out what my heart y... read more
कहाँ पता था की क्या खोया
सोचा था सिर्फ दिल
पर कभी आत्मा,
तो कभी आत्मसम्मान भी खोया
हमने तो टूट के चाहा था उन्हें
शायद उसी की सजा थी
जो हमने समुन्दर भर समुन्दर रोया
भूला के खुदको जिसके लिए
इश्क़ में किया सारी हदें पार
नजाने क्यों बार बार उनसे ही धोखा पाया
-
राधा ही तो कान्हा के बंसी का सूर हे
साथ होकर भी ये एक दूजे से दूर हैं
नजाने किसने किया इन्हें इतना मजबूर हे
सच्चे प्रेम की दास्तान शायद रहती अधूरी है
फिर भी यही कहानियां ही होते अमर और मशहूर हैं-
ये दुनिया भी बड़ा अलबेला है
यहां इंसानों का मेला है
पर हर इंसान अकेला हे-
For him,she was a choice
And
for her,he was the priority....-
क्या बीते क्या गुजरे हैं हमपे
किसीको बतायें भी तो कैसे
जिनको कद्र नहीं हमारी
उनको समझायें भी तो कैसे
जो वक़्त गुज़ारे हें संग उनके
उन्हें कोई लौटाए भी तो कैसे
चाह तो हे कि फिर भुला दें
हर वो लम्हा हर वो पल दर्द के
पर वो बेदाग़ जख्म़ हैं जो माफ़ करें भी तो कैसे
-
वक़्त मांगना भी छोड़ दिया हे हमने उनसे
क्या पता इंकार का भी वक़्त न हो उनके पास-
The strongest people aren't always
the people who win
But the people
who don't give up when they loose....-