वो आँखों का वो आँसू सा लगता है
जो थम जाए अगर आँखों में
तो अपना सा लगता है
ओर बह जाए अगर आँखों से तो
दिल का हर दर्द छोटा सा लगता है-
बारिश की बूंद थी वो
कुछ पल बरस कर चली गई |
इस दुनियां में आयी थी आसमान से
किसी को ज़िन्दगी देकर
हमेशा के लिए उसी के दिल मे रह गई |-
तय करनी है दूरी मुझे , मेरे मुकाम की.....(2
पर अब चाहत मेैने छोड़ दी है, मेरे ईनाम की-
इश्क़ मुकम्मल नहीं हुआ मेरा तो क्या 😩😩?
सपनो में उसका हँसता हुआ चेहरा देखकर आज भी मेरा दिल चहकने लगता है 😊😊😊😀😊😊|-
खुश है मेरा अतीत, मिलके तूझे
तेरे वो झूठे वादे , वो अनकहे जो इरादे थे
कसक रही तो बस, उन चार लम्हों का
जब मेरे आशुओं का साथ निभाए तेरे आसूं थे-
मुझसे बेहतर वो मुझको
पहचानता है,
मै खुद को जानता ही कहाँ हूँ,
वो सब जानता है!!-
जब आँसू बहे उनकी आँखो से हमारे लिए
आँखे तो हमारी भी लाल हुई!!
लङकर जब भी बिछङने की बात हुई ,,
खुदा कसम ,,
उसके बाद महोब्बत ओर भी बेमिसाल हुई!!-
ऐ क़ासिद जब भी गांव से शहर आना,
उनकी चिट्ठी ना सही पर ख़बर ज़रूर लाना ।
सुना है किसी परदेसी ने बेवफ़ाई की है उनसे,
अपनी आँखों में उनकी आँखो का आँसू भर लाना।
मालूम है कि वो उसे भूल जाएँ ये मुमकिन नहीं ,
फ़िर भी उनके आने की उम्मीद घर लाना।-